Naxal Attack in Sukma : CRPF head constable martyred, a soldier from Kerala

Naxal Attack in Sukma : पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने की फायरिंग, CRPF का प्रधान आरक्षक शहीद, केरल का रहने वाला था जवान

Naxal Attack in Sukma: CRPF head constable martyred, a soldier from Kerala

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:55 PM IST, Published Date : November 29, 2022/9:05 pm IST

रायपुरः Naxal Attack in Sukma छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के कैंप के करीब गोलीबारी की । इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन का प्रधान आरक्षक शहीद हो गया । पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डब्बाकोंटा गांव स्थित शिविर के करीब नक्सलियों ने गोलीबारी की है। इस घटना में कोबरा बटालियन का प्रधान आरक्षक सुलेमान की मौत हो गयी ।

Read More : Bhojpuri superstars fees and net worth: कमाई के मामले में बॉलीवुड एक्टर्स को भी टक्कर देते हैं भोजपुरी के ये सुपरस्टार्स, करोड़ों में है संपत्ति 

Naxal Attack in Sukma उन्होंने बताया कि आज शाम करीब पांच बजे जब जवान डब्बाकोंटा गांव में बने नए शिविर और पेंटापाड़ जंगल के मध्य सुरक्षा में तैनात थे तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि इसके बाद नक्सली वहां से फरार हो गए और इस गोलीबारी में प्रधान आरक्षक सुलेमान घायल हो गया।

Read More : नेशनल कॉन्फ्रेंस छोंड़ BJP में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के ये दो बड़े नेता, अब्दुल्ला परिवार को लगा बड़ा झटका 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को सीआरपीएफ के फील्ड अस्पताल में भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि सुलेमान केरल के पालक्कड़ जिले का निवासी था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद हमलावर नक्सलियों की खोज में अतिरिक्त बल को रवाना किया गया है। नक्सलियों की तलाश की जा रही है।