रायपुरः Chhattisgarh ki Baat: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद एक नासूर की तरह रहा, लेकिन अब सफाए की तरफ है। अच्छी बात यह है कि एक के बाद एक हर ऑपरेशन कामयाब हो रहा है। 27 नक्सलियों को ढेर करने वाले जवान जब पूरे प्रदेश में जिनकी वाहवाही जय जयकार हो रही है। उनके साहस को शौर्य को सलामी दी जा रही है। ठीक उसी वक्त कांग्रेसी सड़क पर एक प्रदर्शन के दौरान जवानों से धक्कामुक्की करते एक वीडियो में नजर आते हैं। इस बात को भारतीय जनता पार्टी ने मुद्दा बनाया है। बाकायदा उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और धक्कामुक्की के इस वीडियो को जारी करते हुए इसे सरासर कांग्रेस के द्वारा जवानों का अपमान बताया। हालांकि कांग्रेस का यह दावा है कि यह सब बीजेपी का असल सवालों से बचने का पुराना सियासी पैतरा है। जवानों की जांबाजी की आड़ में सरकार सवालों से भाग रही है। सबसे अहम सवाल यह कि क्या प्रदर्शनों में दिखने वाली यह आम गरमागरर्मी है या फिर वाकई इसके पीछे जवानों को अपमानित करने की कोई नियत है?
भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई ने अपने ऑफिशियल एक्स पोस्ट हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है। बीजेपी का यह सीधा आरोप है कि कांग्रेस पार्टी संविधान बचाने की दुहाई देती है। भोंग करती है। लेकिन नक्सलियों के सफाए में जुटे बस्तर के सुरक्षा बल के जवानों के साथ धक्कामुक्की और गुंडागर्दी से भी गुरेज नहीं करती। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस की असलियत जानकर ही प्रदेश की जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया। जिसकी बौखलाहट कांग्रेसियों में साफ दिखाई देती है। जाहिर है इस पोस्ट के बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेता आमने-सामने हैं।
एक तरफ प्रदेश की सरकार ने आज नारायणपुर पहुंचकर अबूझमाड़ में डीआरजी जवानों का सम्मान किया। तिलक लगाकर उनके शौरिक को सलामी दी। वजह भी खास है। बीते दिनों डीआरजी के 300 से ज्यादा जांबाज जवानों के दल ने नारायणपुर में 27 नक्सलियों को ढेर किया है। जिसमें सवा करोड़ का इनामी नक्सल कमांडर भी है। ऑपरेशन की कामयाबी की खुशी में जवान होली और दिवाली साथ मनाते नजर आए हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी संविधान बचाने की दुहाई के साथ जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है। साफ है कि बीजेपी के इस वीडियो वार पर फिलहाल कांग्रेस सफाई की मुद्रा में है। कांग्रेस का तर्क है कि जब-जब सरकार जवाब देने से भागती है, वह सेना और सुरक्षा बल के बहाने कांग्रेस पर ही सवाल उठा देती है। पर यहां सबसे अहम सवाल यह है कि ऐसे वक्त में जब पूरे प्रदेश में जवानों के साहस को सलामी दी जा रही हो। शहादत को नमन किया जा रहा हो। उस वक्त कांग्रेस के प्रदर्शन का यह वीडियो बीजेपी की रणनीति है या कांग्रेस की असलियत?