CM Vishnu Deo Sai in Bastar || Image- Conversation Vishnu Deo Sai X Handle
CM Vishnu Deo Sai in Bastar: नारायणपुर: बासिंग सुरक्षा कैंप में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षा बलों को गस्त करने के लिए 50 बाइक को जवानों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Read More: पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद रखने की अवधि 24 जून तक बढ़ाई
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आदिवासी विकास विभाग द्वारा ओरछा में 250 सीटर बालक छात्रावास भवन निर्माण एवं वाटर सप्लाई तथा विद्युतीकरण कार्य के लिए 8 करोड़ एक लाख की लागत की विकास कार्य का लोकार्पण किया।
CM Vishnu Deo Sai in Bastar: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 हितग्राहियों को आवास की चाबी, स्वीकृति आदेश, प्रथम किस्त की राशि प्रदाय किया। इसके अलावा मनरेगा के तहत आवास हितग्राही को नगद राशि का भुगतान किया।
मुख्यमंत्री ने नोनी शशक्तिकरण सहायता योजना और मिनीमाता महतारी जतन योजना के एक-एक बीस हजार का चेक वितरित किया।
हमारी सरकार बस्तर अंचल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, सुरक्षा बलों को गश्त के लिए 50 मोटरसाइकिलें प्रदान की गईं।
नारायणपुर स्थित BSF कैंप में आयोजित कार्यक्रम के… pic.twitter.com/TxNhibBjrI
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 23, 2025