Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने बीजेपी नेता को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम

Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने बीजेपी नेता को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम!

Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने बीजेपी नेता को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम

Bijapur Naxal News

Modified Date: March 1, 2024 / 10:38 pm IST
Published Date: March 1, 2024 10:23 pm IST

बीजापुर: Bijapur Naxal News राज्य के अथक प्रयासों के बाद नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए​ दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। इसी बीच खबर आ रही है कि नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी है।

Read More: BAMS and BHMS Admission: बिना परीक्षा के मिलेगा बीएएमएस और बीएचएमएस में प्रवेश, बेहद नजदीक है आखिरी तारीख, फटाफट कर लें आवेदन 

मिली जानकारी के अनुसार, मामला बीजापुर के तियानार थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है ​कि बीजेपी नेता तिरुपति तोयनार गांव से शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने बीजेपी नेता तिरुपति पर धारदार हथियार से जानलेवा किया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

 ⁠

Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने बीजेपी नेता को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम 

बीजेपी नेता की हत्या को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने शोक जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर लिखा कि ‘बीजापुर के भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य तिरुपति कटला जी के देवलोकगमन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ। शोकसंतप्त परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’

आपको बता दें​ कि बीजेपी नेता जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक थे।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।