Bijapur Naxal News Update: नक्सलियों ने कायराना करतूत को दिया अंजाम, मुखबिरी के शक में दो युवकों को उतारा मौत के घाट

Bijapur Naxal News Update: बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कायराना हरकत करते हुए दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया है।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 11:04 AM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 11:08 AM IST

UP Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बीजापुर में नक्सलियों ने कायराना हरकत को दिया अंजाम।
  • नक्सलियों ने दो युवकों की हत्या कर दी है।
  • नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में वारदात को अंजाम दिया है।

Bijapur Naxal News Update: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने दो युवकों की हत्या कर दी है। युवकों की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने की युवक की हत्या, मुखबिरी के शक में दिया वारदात को अंजाम, इलाके में दहशत का माहौल

मुखबिरी के शक में युवकों की हत्या

Bijapur Naxal News Update: मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात बीजापुर जिले के उसूर थाना इलाके में हुई है। यहां नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में रवि कट्टम और तिरूपति सोढी नाम के युवकों की हत्या कर दी। नक्सलियों ने धारदार हथियार से वारकर रवि और तिरूपति सोढी को मौत के घाट उतारा है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Sakti News: 12 मवेशियों की मौत से हड़कंप, ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो, तब जाकर प्रशासन आया हरकत में, पर…

बौखलाहट में नक्सली ग्रामीणों को बना रहे निशाना

Bijapur Naxal News Update: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि, 31 मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा। इस ऐलान के बाद से ही सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों को ढूंढ-ढूंढ कर मौत के घाट उतार रहे हैं। जवनों की लगातार कार्रवाई के बाद कई बड़े नक्सली हथियार छोड़ मुख्यधारा में लौट चुके हैं। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली बौखलाएं हुए हैं और बौखलाहट में ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं।