Sakti News: 12 मवेशियों की मौत से हड़कंप, ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो, तब जाकर प्रशासन आया हरकत में, पर…
छत्तीसगढ़ के सक्ती से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।दरअसल, जिले के ओड़ेकेरा गौठान में पिछले एक हफ्ते में 12 मवेशियों की मौत हुई है।
Sakti News/ image source: IBC24
- सक्ती में गौठान में एक हफ्ते में 12 मवेशियों की मौत
- गौठान में पर्याप्त चारा और पानी की सुविधा नहीं
- गौठान में मवेशियों के कंकाल भी मिले
- वीडियो वॉयरल होने के बाद हटाया गया कंकाल
Sakti News: सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।दरअसल, जिले के ओड़ेकेरा गौठान में पिछले एक हफ्ते में 12 मवेशियों की मौत हुई है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों और पशुपालकों में भारी चिंता का माहौल है। मृत मवेशियों की संख्या बढ़ने के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी। घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मृत मवेशियों के कंकाल भी गौठान में पड़े हुए मिले।
सक्ती: गौठान में 12 मवेशियों की मौत, गौठान में पर्याप्त चारा और पानी की सुविधा नहीं https://t.co/2G2KhyjFsG
— IBC24 News (@IBC24News) October 25, 2025
स्थानीय लोगों ने क्या बताया ?
स्थानीय लोगों ने बताया कि गौठान में पर्याप्त चारा और पानी की व्यवस्था नहीं थी। यही कारण माना जा रहा है कि मवेशियों की मौत हुई। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार प्रशासन को इस समस्या के बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन आवश्यक कदम नहीं उठाए गए। मृत मवेशियों के कंकाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने कंकाल को हटाया और मामले की जांच शुरू कर दी।
वीडियो वायरल और सोशल मीडिया पर नाराजगी
Sakti News: मवेशियों के कंकाल का वीडियो वायरल होते ही लोग प्रशासन पर सवाल उठाने लगे। सोशल मीडिया पर हजारों लोग इस घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और गौठान की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पशुओं की सुरक्षा और उनके लिए चारा-पानी की व्यवस्था प्राथमिक कर्तव्य है।
जैजैपुर जनपद पंचायत की प्रतिक्रिया
Sakti News: जैजैपुर जनपद पंचायत के अधिकारी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मृत मवेशियों की संख्या और मौत के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी। पंचायत ने यह भी कहा कि भविष्य में गौठान में पर्याप्त चारा, पानी और पशुओं की देखभाल के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Facebook



