नक्सलियों ने CRPF कैंप में बरसाई गोलियां, 15 मिनट तक हुई जबरदस्त फायरिंग, आसपास के थानों को किया गया अलर्ट

Naxalites rained bullets in CRPF camp : नक्सलियोंने हिरौली में स्थित कैंप में फायरिंग की है। जिसके बाद आसपास के थानों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मामला किरंदूल थाना क्षेत्र का है।

नक्सलियों ने CRPF कैंप में बरसाई गोलियां, 15 मिनट तक हुई जबरदस्त फायरिंग, आसपास के थानों को किया गया अलर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: June 22, 2022 10:43 pm IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला में एक बार फिर नक्सलियों ने CRPF कैम्प पर फायरिंग की है। जानकारी के मुताबिक लगभग 15 मिनट तक अंधाधुंध गोलियां बरसाईं है। हालांकि इस हमले में अभी तक कोई नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें: राजधानी में डीजे जब्ती करने पर पुलिस और बारातियों में झड़प, महिलाएं भी शामिल 

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियोंने हिरौली में स्थित कैंप में फायरिंग की है। जिसके बाद आसपास के थानों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मामला किरंदूल थाना क्षेत्र का है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: नवजात बच्ची के शव को नोच-नोचकर खा रहे थे कुत्ते, कांप उठी देखने वालों की रूह

बता दें कि छत्तीसगढ़ 24 घंटे के अंदर दूसरा हमला हुआ है। इससे पहले नक्सलियों ने मंगलवार को छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर हमला किया था। जिसमें 3 जवान शहीद हो गए थे। हमला CRPF 19 बटालियन की ROP पार्टी पर ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में किया गया था।

ये भी पढ़ें: बाल संप्रेक्षण गृह से 4 अपचारी फरार, मचा हड़कंप, गुमशुदगी का मामला दर्ज 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।