परिजनों की लापरवाही पड़ी भारी, चली गई दो साल की मासूम की जान, जानें पूरा मामला
परिजनों की लापरवाही पड़ी भारी, चली गई दो साल की मासूम की जान : Negligence of family was heavy, two year old innocent lost his life
बलरामपुरः परिजनों की लापरवाही 2 साल की बच्ची की जान ले गई। दरअसल, बलरामपुर के कुसमी में 2 साल की सिमरन को मामूली सर्दी जुकाम था। बच्ची के परिजन डॉक्टर के पास जाने के बजाए मेडिकल दुकान गए और दुकान संचालक से सिमरन को इंजेक्शन लगवा लिया। जिसके बाद बच्ची की तबीयत इतनी बिगड़ी की उसके प्राण चले गए। आनन-फानन में बच्ची को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।
अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची के शव को मोर्चुयरी में रखा है। परिजन अब पुलिस से दुकान संचालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। तो वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई का जाएगी।

Facebook



