अम‍िताभ बच्‍चन की इस फिल्म में काम करना चाहते थे सलमान खान, पर इस डायरेक्टर ने काम देने से कर दिया मना!

Salman khan, Uchhai: बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान के साथ आज की डेट में सभी एक्टर-एक्ट्रेस काम करना चाहते हैं।

अम‍िताभ बच्‍चन की इस फिल्म में काम करना चाहते थे सलमान खान, पर इस डायरेक्टर ने काम देने से कर दिया मना!

salman khan

Modified Date: December 4, 2022 / 07:04 am IST
Published Date: December 4, 2022 7:04 am IST

मुंबई। Salman khan, Uchhai: बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान के साथ आज की डेट में सभी एक्टर-एक्ट्रेस काम करना चाहते हैं। उनके साथ पर्दे पर दिखना चाहते हैं। लेकिन एक समय था जब सलमान खान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म में काम करने के लिए तरस रहे थे। लेकिन एक बॉलीवुड डायरेक्टर ने काम करने से मना कर दिया था।

read more : Bhojpuri song: भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह ने पवन सिंह के ‘लाल घाघरा’ पर दिखाए गजब के हॉट मूव्स, ट्रेंड कर रहा है ये शानदार गाना

सलमान खान ने अपने करियर की पहली सुपरहिट फिल्‍म राजश्री प्रोडक्‍शन के साथ की थी।  सलमान इस प्रोडक्‍शन हाउस की कई फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं। सलमान खान की फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार क‍िया’ को न‍िर्देशक सूरज बड़जात्‍या ने ही न‍िर्देश‍ित कि‍या था। इतना ही नहीं, सूरज अपनी न‍िर्देश‍ित फिल्‍मों में अपने लकी चार्म ‘प्रेम’ यानी सलमान खान को लेते भी रहे हैं। लेकिन सूरज की लेटेस्‍ट फिल्‍म ‘ऊंचाई’ में सलमान खान को जगह नहीं म‍िली है और ऐसा क्‍यों हुआ है ये बात भी खुद न‍िर्देशक बाबू ने ही बताई है। ‘ऊंचाई’ में अम‍िताभ बच्‍चन, नीना गुप्‍ता, बमन ईरानी, अनुपम खेर और परिणीति चोपड़ा जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।

 ⁠

read more : पूर्व सीएम ने कहा- ‘मेरी जान को है खतरा, माफिया के टारगेट पर हूं, कर सकते हैं जानलेवा हमला 

‘ऊंचाई’ का ट्रेलर आज ही र‍िलीज हुआ है। इसी ट्रेलर लॉन्‍च इवेंट में सूरज बड़जात्‍या ने कहा कि वह इस फिल्‍म के लिए अलग कास्‍ट चाहते थे और यही वजह है कि उन्हें सलमान खान को ‘न’ कहना पड़ा। उन्‍होंने इस इवेंट में कहा, ‘जैसा मैंने पहले कहा था, इस फ‍िल्‍म में मैंने कई बंधन तोड़ द‍िए हैं। एक चार्म था कि ‘प्रेम’ नाम रखो तो चल जाएगा लेकिन इसमें सब बंधन तोड़ द‍िए हैं मैंने।’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘जब मैंने सलमान को बताया कि मैं ये फिल्‍म बना रहा हूं, तो उसने कहा, ‘ये फिल्म बनाने के लिए पहाड़ों पर क्‍यों जा रहे हो?’ उसके बाद उसने कहा, ‘मैं भी ये फिल्‍म कर सकता हूं।’ लेकिन मैंने कहा ‘नहीं’ क्‍योंकि मैं इसके लिए नई कास्‍ट के साथ काम करना चाहता था।’


लेखक के बारे में