NH Goel World School Annual Function : कपिल देव ने 11वीं की छात्रा संस्कृति का बढ़ाया हौसला, अपनी कुर्सी पर बैठाया
NH Goel World School Annual Function : कपिल देव ने 11वीं की छात्रा संस्कृति का बढ़ाया हौसला: Kapil Dev made student Sanskriti sit on its seat
रायपुरः NH Goel School Annual Function राजधानी रायपुर के NH गोयल वर्ल्ड स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्रिकेटर कपिल देव शामिल हुए उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाया और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।
NH Goel School Annual Function पंचतत्व थीम पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम के कैप्टन कपिल देव रहे। जिनका NH गोयल वर्ल्ड स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने सबसे पहले प्रदर्शनी का अवलोन किया। फिर स्कूल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया गया। इस दौरान कपिल देव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में मंच का संचालन कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली संस्कृति कर रही थी। उन्होंने जैसे ही कपिल देव का परिचय देकर उन्होंने मंच पर भाषण देने के लिए आमंत्रित करने लगीं। क्रिकेटर कपिल देव अपनी जगह से उठे और संस्कृति की पीठ-थपथपाई और हौसला भी बढ़ाया। साथ ही उन्होंने संस्कृति को मंच पर अपनी सीट पर बैठा दिया।
कार्यक्रम में गोयल ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन सुरेश गोयल ने भी मौजूद छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई की और बेहतर भविष्य की शुभकमानाएं दी।

Facebook



