पंचतत्व थीम पर NH Goel World School का वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति’: चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा- पंचतत्व को बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी’

NH Goel School Annual Function : Chairman Suresh Goel addressed students

पंचतत्व थीम पर NH Goel World School का वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति’: चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा-  पंचतत्व को बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी’
Modified Date: December 14, 2022 / 10:09 pm IST
Published Date: December 14, 2022 10:08 pm IST

रायपुरः NH Goel School Annual Function राजधानी रायपुर स्थित NH गोयल वर्ल्ड स्कूल में आज वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति’ का आयोजन किया गया। कोरोना काल के बाद ये पहला अवसर था ,जब स्कूल में इस तरह का बड़ा आयोजन किया गया। पंचतत्व थीम पर केंद्रित इस वार्षिकोत्सव में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जीवन का आधार वायु, जल, भूमि को बचाने का संदेश दिया। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं में कई मॉडल भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मशहूर किक्रेटर कपिल देव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीं गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश गोयल भी इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Read More : राजमार्ग के पास ऐसी हालत में मिला महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस 

NH Goel School Annual Function गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश गोयल ने स्कूल के वार्षिकोत्सव पर अपने पिता जी को याद करते हुए कहा कि यह स्कूल उनके पिता जी का सपना था। आज उनका सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमने जब इस स्कूल की आधारशिला रखी थी, तो यही उद्देश्य था कि यहां पढ़ने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। हमारा ये उद्देश्य भी अब पूरा हो रहा है। आज हमारा स्कूल अपने प्रोफेशनल माहौल, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई के कारण मध्य भारत के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में शुमार हुआ है।

 ⁠

Read More : Sarkari Naukri 2022 :पटवारी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, 700 से अधिक पद है खाली, यहां देखें योग्यता और आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल 

उन्होंने कहा कि इस बार हमारा वार्षिकोत्सव जीवन और प्रकृति से सहज संबधों पर आधारित है। पंचतत्वों से हमारा निर्माण होता है और हमारी प्रकृति भी इसी से रचित है। जब हम प्रकृति के साथ तालमेल बिठाते हैं, तो जीवन में अपने आप एक अलग लय आ जाती है। तब सफलता सदैव ही हमारे पास आ जाती है। पंचतत्वों को आज के समय में सुरक्षित रखना भी बहुत जरूरी हो गया है। यदि हम ऐसा करते है तो हमें बेहतर नागरिक बनने से कोई नहीं रोक सकता।

Read More : NH Goel World School का वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति’, क्रिकेटर कपिल देव ने कहा- नंबर से ज्यादा नॉलेज जरूरी 

उन्होंने कहा कि NH गोयल वर्ल्ड स्कूल केवल अकादमिक गतिविधियों वाला स्कूल नहीं है, बल्कि शिक्षा का एक यज्ञ है। ऐसा यज्ञ जो मूल्यों की रक्षा करना सीखाता है, जो मानवता का पोषण करना सीखाता है। जो आपस में भाईचारे के साथ रहने की सीख देता है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।