NMDC gets new CMD

CG : IAS एन श्रीधर को NMDC की कमान, बनाये गये चेयरमैन, CMD सुमित देब के रिटायरमेंट के बाद लिया गया फैसला

Edited By :   Modified Date:  March 18, 2023 / 05:05 PM IST, Published Date : March 18, 2023/5:05 pm IST

NMDC gets new CMD: (दिल्ली) तेलंगाना कैडर के 1997 बैच के आईएएस अधिकारी एन श्रीधर को एनएमडीसी यानी देश की सबसे बड़ी पब्लिक खनन कंपनी नेशनल माइनिंग डेवलमेंट कार्पोरेशन की कमान सौंपी गई हैं। पिछले महीने ही एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब रिटायर हुए थे जिसके बाद दिल्ली में पब्लिक एंटरप्राइजेज सिलेक्शन बोर्ड ने श्रीधर को नया सीएमडी चुना गया।

बिलासपुर : शराब से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर खुद शराब के नशे में था धुत्त, पुलिस मौके पर

बिजली का बिल देख किसान को आया हार्टअटैक, मौत, साल भर पहले काट दिया था कनेक्शन

NMDC gets new CMD: बता दें की भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एन श्रीधर इससे पहले काकीनाडा पोर्ट और एससीसीएल की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वही इससे पहले छत्तीसगढ़ कैडर के आई ए एस एन बैजेंद्र कुमार को भी एनएमडीसी की जिम्मेदारी मिल चुकी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक