अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है! सरकारी अंग्रेजी स्कूल में शिक्षकों की नॉनवेज पार्टी, लेग पीस खींचते नजर आए गुरुजी
छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ से सामने आया है, जहां शिक्षकों को नॉन वेज पार्टी देखा गया है! Non Veg Party in Govt English School
बिलाईगढ़: Non Veg Party in Govt English School कहते हैं स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है। यहां शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं। लेकिन आज कल लगातार शिक्षकों की लापरवाही की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ से सामने आया है, जहां शिक्षकों को नॉन वेज पार्टी देखा गया है।
Non Veg Party in Govt English School मिली जानकारी के अनुसार मामला शनिवार का बताया जा रहा है, जब शिक्षकों ने स्कूल में ही नॉनवेज पार्टी कर डाली। सामने आई इस तस्वीर में देख सकते हैं कि एक बड़े टेबल पर स्कूल के शिक्षक बैठे हुए हैं और भोजन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि भोजन के साथ शिक्षकों को नॉनवेज भी परोसा गया था।
Read More: प्रभास को डेट कर रही है कृति सेनन! वरुण धवन ने लगाई रिश्ते पर मुहर
सामने आई ये तस्वीर सरकारी अंग्रेजी स्कूल बिलाईगढ़ का बताया जा रहा है। वहीं, मामला सामने आने के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया और चुप्पी साधे बैठे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्रवाई करते हैं या मौन साधे रहेंगे।

Facebook



