रायपुर। Now 8 express trains will stop in Dongargarh रायपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में चौत्र नवरात्रि पर्व 22 मार्च से 30 मार्च, 2023 तक मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है।
Now 8 express trains will stop in Dongargarh जानकारी के मुताबिक हर साल चौत्र नवरात्रि( दंअतंजतप) के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जाते हैं। इस मौके पर यहां बड़ा मेला भी लगता है। हर साल की तरह इस बार भी मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में चौत्र नवरात्रि पर्व 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक मनाया जा रहा है।
यहां इस मौके पर मेले का आयोजन भी किया जा राह है। मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों का अस्थायी ठहराव और कुछ गाड़ियों के विस्तार की सुविधा देने का निर्णय लिया है।
Lormi Murder Case : युवक की हत्या की गुत्थी सुलझी।…
11 hours ago