अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं विधायक धर्मजीत सिंह, दिखे थे अमित शाह के कार्यक्रम में

Now MLA Dharamjit Singh can join BJP

अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं विधायक धर्मजीत सिंह, दिखे थे अमित शाह के कार्यक्रम में

JCCJ MLA Dharamjit Singh suspended

Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: September 18, 2022 10:41 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सियासत गरमा गई है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ने लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को पार्टी से निष्काषित कर दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते किया गया‌ सुप्रीमो रेणु जोगी ने उन्हें 6 सालों से निष्कासित किया है। लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह विधानसभा में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता थे।

Read more :  बड़ी खबर: JCCJ विधायक धर्मजीत सिंह निष्कासित, पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित, ये रही वजह 

रेणु जोगी ने उन्हें विधायक दल की नेता से पद से हटाने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को पत्र लिखा है। लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के पार्टी से निष्कासित करने के बाद अब रेणु जोगी विधायक दल की नेता होंगी। इस संबंध में रेणु जोगी ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को पत्र लिखा है। आरोप है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें निष्कासित किया गया है। कई बार यह आरोप भी लगा है पार्टी के संस्थापक अजीत जोगी के निधन के बाद से अमित जोगी पार्टी को अपने हिसाब से चलना चाहते हैं, लेकिन धर्मजीत सिंह की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे थे।

 ⁠

Read more : अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं विधायक धर्मजीत सिंह, दिखे थे अमित शाह के कार्यक्रम में

भाजपा में हो सकते हैं शामिलः सूत्र

विधायक धर्मजीत सिंह के JCCJ के निष्कासन के बाद अब उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। लोरमी से चौथी बार के विधायक धर्मजीत सिंह रायपुर में कुछ दिन पहले आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सूत्रों ने बताया कि धर्मजीत सिंह के भाजपा में शामिल हो सकते हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।