अब किसानों को धान बेचने के लिए नहीं देना होगा 10 प्रतिशत बारदाना, सीएम बघेल ने इस जिले में खत्म की बाध्यता
अब किसानों को धान बेचने के लिए नहीं देना होगा 10 प्रतिशत बारदाना! Now Not Mandatory 10 Percent Bardana for Sale Paddy
रायपुर: 10 Percent Bardana मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की मांग पर कबीरधाम जिले में किसानों को धान बेचने के लिए बारदाना के लिए लागू 10% की बाध्यता को पूरी तरह खत्म कर दिया है। बारदाना की बाध्यता समाप्त होने से कबीरधाम जिले के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। जिले में 103 धान उपार्जन केंद्रों में प्रतिदिन धान ख़रीदी की लक्ष्य और किसानों की जारी टोकन के आधार पर बारदाना की व्यवस्था कर ली गई है।
10 Percent Bardana बता दें कि अब तक 3 लाख 11 हजार 89 मिट्रिक टन धान की ख़रीदी कर ली गई है, जिले में पिछले साल की तुलना में धान खरीदी का नया रिकार्ड बन गया है। इस साल पंजीकृत किसानों से 44 लाख 89 हजार 490 क्विंटल धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित की गई है।

Facebook



