CG News: अब इस नाम से जाना जाएगा छत्तीसगढ़ राजभवन का दरबार हॉल, राज्यपाल रमेन डेका ने की घोषणा

अब इस नाम से जाना जाएगा छत्तीसगढ़ राजभवन का दरबार हॉल, Now the Darbar Hall of Chhattisgarh Raj Bhavan will be known by this name

CG News: अब इस नाम से जाना जाएगा छत्तीसगढ़ राजभवन का दरबार हॉल, राज्यपाल रमेन डेका ने की घोषणा
Modified Date: August 15, 2025 / 11:53 pm IST
Published Date: August 15, 2025 8:39 pm IST

रायपुर: राजभवन के दरबार हॉल का नाम परिवर्तन कर ‘छत्तीसगढ़ मंडपम‘ किया गया है। राज्यपाल रमेन डेका ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दरबार हॉल का नाम परिवर्तन कर छत्तीसगढ़ मंडपम करने की घोषणा की एवं इसका विधिवत अनावरण किया।

Read More : L. Ganesan passed away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का निधन, आवास पर गिरने से सिर में लगी थी गंभीर चोट

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, खेलकूद एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अरूण देव गौतम तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 ⁠

Read More : Panna News: नकली पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़! डेयरी में चल रहा था मिलावटी दूध का खेल, छापा पड़ते ही मालिक हुआ फरार

राज्यपाल डेका ने संवृत्ति बुक का किया विमोचन

राज्यपाल रमेन डेका ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह में काफी टेबल बुक ‘संवृत्ति‘ का विमोचन किया। यह बुक पिछले एक वर्ष के दौरान राज्यपाल द्वारा राज्य के सभी जिलों में किए गए भ्रमण पर आधारित है। भ्रमण के दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली। हितग्राहियों से मिले, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के घर जाकर उनका हालचाल जाना, महिला स्व सहायता समूहों के साथ संवाद कर उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस बुक में इन सभी बातों का समावेश किया गया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।