छत्तीसगढ़: अनुकंपा नियुक्ति के बदले महिला पर संबंध बनाने का दबाव, विधायक की दखल के बाद अधिकारी पर मामला दर्ज

SECL चिरमिरी में अनुकंपा नियुक्ति के बदले संबंध बनाने के लिए दवाब डालने के मामले में SECL के पर्सनल आफिसर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.. इस मामले में मनेन्द्रगढ़ विधायक डाक्टर विनय जायसवाल मे पीड़ित महिला का सहयोग किया... विधायक की दखल के बाद चिरमिरी पुलिस ने मामला दर्ज किया। The officer told the woman to have sex if you want an appointment

  •  
  • Publish Date - April 22, 2022 / 03:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

कोरिया। SECL चिरमिरी में अनुकंपा नियुक्ति के बदले संबंध बनाने के लिए दवाब डालने के मामले में SECL के पर्सनल आफिसर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.. इस मामले में मनेन्द्रगढ़ विधायक डाक्टर विनय जायसवाल मे पीड़ित महिला का सहयोग किया… विधायक की दखल के बाद चिरमिरी पुलिस ने मामला दर्ज किया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

ये भी पढ़ें:Khairagarh-Chhuikhadan-Gandai के लिए अधिसूचना जारी | Salhewara तहसील, जालबांधा को उपतहसील का दर्जा

दरअसल SECL में कार्यरत पीड़िता के पति की मौत डेढ़ साल पहले हो गई थी.. पति की मौत के बाद वह अपने पुत्र की अनुकंपा नियुक्ति के लिए लगातार चक्कर लगा रही थी, लेकिन SECL के अधिकारियों के द्वारा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार किया जा रहा था.. पीड़िता का कहना है कि उसे गंदे इशारे करके सम्बंध बनाने का दवाब दिया जा रहा था जबकि चिरमिरी ओपनकास्ट में पदस्थ उपप्रबंधक कार्मिक आर एस वाढई ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है।

ये भी पढ़ें: Koriya: SECL चरमिरी में नियुक्ति के बदले संबंध बनाने का दबाव | उपप्रबंधक ने आरोपों को बताया झूठा