CG Vidhan Sabha election 2023: दिल्ली के बाद रायगढ़ के लिए रवाना हुए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व सीएम रमन सिंह, पीएम मोदी की सभा में होंगे शामिल
CG Vidhan Sabha election 2023: दिल्ली के बाद रायगढ़ के लिए रवाना हुए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व सीएम रमन सिंह, पीएम मोदी की सभी में होंगे शामिल
CG Vidhansabha Chunav 2023
रायपुर। CG Vidhan Sabha election 2023 दिल्ली में हुई राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अरुण साव और नितिन नबीन रायगढ़ रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार कुछ देर में ये सभी नेता रायगढ़ पहुंचेंगे। वहां पीएम मोदी की होने वाली सभा का जायजा लेंगे।
CG Vidhan Sabha election 2023 जानकारी के अनुसार, कल दंतेवाड़ा से भाजपा की परिवर्तन यात्रा के बाद कल शाम को ही प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अरुण साव और नितिन नबीन दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। वे सभी राष्ट्रीय नेताओं के साथ मुलाकात की। रात में वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हुई। जिसमें बची हुई सीटों के प्रत्याशियों को लेकर मंथन हुआ। जिसके बाद ये सभी नेता रायगढ़ के लिए रवाना हो गए।
आपको बता दें कि कल यानी 14 सितंबर को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का दौरा करेंगे। रायगढ़ के कोड़ातराई में पीएम की आमसभा होगी। बताया जा रहा है कि कोड़ातराई में 6 डोम बनाए जाएंगे। इसमें तीन ग्रीन रूम भी बनेंगे।

Facebook



