Apple Products Discount Offer : iPhone 15 Series, Apple watch series 9 लॉन्च, कीमत के साथ डिस्काउंट ऑफर जानें यहां

Apple Products Discount Offer : एपल ने ठीक एक साल बाद एपल वेंडरलस्ट इवेंट में नए आईफोन लॉन्च किए हैं। इस बार एपल ने iphone 15 series

  •  
  • Publish Date - September 13, 2023 / 01:20 PM IST,
    Updated On - September 13, 2023 / 01:20 PM IST

नई दिल्ली : Apple Products Discount Offer : नए आईफोन का इंतजार कर रहे लोगों को एपल ने बड़ी खुशखबरी दी है। एपल ने ठीक एक साल बाद एपल वेंडरलस्ट इवेंट में नए आईफोन लॉन्च किए हैं। इस बार एपल ने iphone 15 series सीरीज पेश की है। नई सीरीज के साथ A17 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा नए iphone के साथ टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। यह पहला मौका है जब एपल ने अपने किसी आईफोन को टाईप-सी पोर्ट के साथ पेश किया है। Apple का यह इवेंट कंपनी के क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय में हुआ है। एपल ने एपल वॉच सीरीज 9 भी पेश की है।

iPhone 15 सीरीज के साथ इस बार कई सारे बदलाव किए गए हैं। iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल के साथ इस बार डायनेमिक आईलैंड मिलेगा। इसके अलावा सभी फोन में टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल से आईकॉनिक साइलेंट बटन हटा दिया गया है। रेगुलर मॉडल को भी इस बार 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें : Maharashtra Politics: पवार गुट में फिर तनातनी, अजित खेंमे का X अकाउंट सस्पेंड, बड़ी वजह आई सामने, पढ़े पूरी रिपोर्ट 

एपल वॉच सीरीज 9 की लॉन्चिंग के साथ हुई थी इवेंट की शुरुआत

Apple Products Discount Offer :  इवेंट की शुरुआत कंपनी की सीईओ टिम कुक ने एपल वॉच सीरीज 9 की लॉन्चिंग के साथ की। इवेंट में सबसे पहले एपल वॉच सीरीज 9 ही पेश की गई। इसमें एस 9 चिपसेट दिया गया है जिसे अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट दिया गया है। नई वॉच को री-डिजाइन किया गया है। Apple Watch series 9 के साथ डिजिटल क्राउन दिया गया है। इसकी डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। Apple Watch series 9 के साथ एपल सिरी का पहले के मुकाबले बेहतर सपोर्ट मिलेगा।

Apple Watch series 9 के साथ डबल टैप फीचर दिया गया है। इसकी मदद से आप कॉल रिसीव कर सकते हैं। एपल वॉच सीरीज 9 को उंगली हिलाकर भी कंट्रोल किया जा सकता है। दूसरे शब्दों में कहें तो इसमें गेस्चर कंट्रोल दिया गया है। एपल ने इस बार भी एपल वॉच के लिए नाइकी के साथ साझेदारी की है। एपल वॉच सीरीज 9 में 100 रिसाइकल मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें : iPhone 15 series launch: दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ iPhone 15 सीरीज,अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर, कीमत के साथ जानें और भी डिटेल्स 

एप्पल वॉच अल्ट्रा

Apple Products Discount Offer :  एपल ने पिछले साल की तरह इस बार भी एपल वॉच अल्ट्रा को पेश किया है। एपल वॉच अल्ट्रा को पहली बार वॉच सीरीज 8 के साथ लॉन्च किया गया था। एपल वॉच अल्ट्रा की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है यानी कड़ी धूप में भी आप स्क्रीन को आराम से देख सकेंगे। इसके साथ भी डपल टैप या गेस्चर कंट्रोल फीचर दिया गया है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 36 घंटे के बैकअप का दावा है। वहीं पावर सेविंग मोड में बैटरी 72 घंटे तक चलेगी। एपल वॉच एसई को भी एपल ने लॉन्च किया है। सभी वॉच की बिक्री 22 सितंबर से होगी और आज से प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। Apple Watch Ultra की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 66,212 रुपये और Apple Watch Series 9 की शुरुआतीी कीमत 399 डॉलर यानी करीब 30,064 रुपये है।

iPhone 15 Series

Apple Products Discount Offer :  आईफोन 15 सीरीज के साथ डायनेमिक आईलैंड दिया गया है जिसे पहली बार आईफोन 14 सीरीज के साथ पेश किया गया है। डायनेमिक आईलैंड को पहले के मुकाबले बेहतर बनाया गया है। iPhone 15 Series के साथ सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है और डॉल्बी विजन का सपोर्ट है।

iPhone 15 Series के साथ 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। iPhone 15 Series के साथ भी आईफोन 14 सीरीज की तरह 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। नई सीरीज के साथ 2एक्स टेलीफोटो लेंस मिलेगा। फोन में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्ल का मिलेगा और अन्य दो लेंस 12 मेगापिक्सल के होंगे। iPhone 15 के साथ 6.1 इंच की और iPhone 15 Plus के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले है। कैमरे के साथ स्मार्ट एचडीआर और 4के सिनेमैटिक मोड दिया गया है। A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर iPhone 15 और iPhone 15 Plus में दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ ही पिछले साल आईफोन 14 सीरीज के दो मॉडल को पेश किया गया था।

यह भी पढ़ें : Apple Launch Event: 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ लॉन्च हुई Apple Watch Series 9, अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर

नए आईफोन में मिलेगी वायरलेस टेक्नोलॉजी

Apple Products Discount Offer :  नए आईफोन के साथ वायरलेस टेक्नोलॉजी दी गई है जिसकी मदद से आप दूसरे आईफोन के साथ फाइल शेयर कर सकते हैं। इसमें अल्ट्रावाइड बैंड का सपोर्ट दिया गया है। इसकी मदद से आप अपने दोस्तों के साथ लोकेशन शेयर कर सकते हैं और लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। आईफोन 15 सीरीज को टाईप-सी पोर्ट और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है। iPhone 15 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर और iPhone 15 Plus की शुरुआती कीमत 899 डॉलर है।

iphone 15 pro के साथ टाइटेनियम डिजाइन दी गई है। iphone 15 pro अब तक का सबसे हल्का प्रो मॉडल होगा। iphone 15 pro के साथ 6.1 और iphone 15 pro max के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। iphone 14 के दोनों pro मॉडल में भी इसी साइज की स्क्रीन थी यानी स्क्रीन में बदलाव नहीं किया गया है। एपल के मुताबिक नए आईफोन के प्रो मॉडल में उसी टाइटेनियम ग्रेड का इस्तेमाल हुआ है जो नासा के मार्स रोवर में था।

iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max के साथ A17 PRO बायोनिक चिपसेट दिया गया है जो कि दुनिया का पहला 3 नैनोमीटर वाला प्रोसेसर है। इसे तीन नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया गया है। इस प्रोसेसर का न्यूरल इंजन पहले के मुकाबले 20 गुना फास्ट है। iPhone 15 Pro के दोनों मॉडल के साथ आईकॉनिक साइलेंट बटन हटा दिया गया है। इसकी जगह नया एक्शन बटन दिया गया है। इसकी मदद से फोन को साइलेंट करने के अलावा फ्लाइट मोड जैसे कई सारे काम किए जा सकेंगे। iPhone 15 pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर और iPhone 15 pro max की शुरुआती कीमत 1199 डॉलर है। बता दें कि आईफोन 14 सीरीज के प्रो मॉडल को भी इसी कीमत पर पेश किया गया था।

यह भी पढ़ें : Features of Apple iPhone 15 : दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ iPhone 15..! फीचर्स देखते ही खरीदने को हो जाएंगे आतुर, आप भी देखें एक झलक.. 

नए आईफोन की भारत में कीमत

iPhone 15: ₹79,900
iPhone 15 Plus: ₹89,900
iPhone 15 Pro: ₹1,34,900
iPhone 15 Pro Max: ₹1,59,900

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें