CM Bhupesh appeal: रक्षाबंधन पर्व पर CM भूपेश ने की प्रदेशवासियों से अपील, समूह की बहनों द्वारा गोबर और स्थानीय उत्पादों से बनी राखियां ही खरीदें |

CM Bhupesh appeal: रक्षाबंधन पर्व पर CM भूपेश ने की प्रदेशवासियों से अपील, समूह की बहनों द्वारा गोबर और स्थानीय उत्पादों से बनी राखियां ही खरीदें

CM Bhupesh appeal : मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं आपसे वादा लेना चाहता हूं कि इस बार राखी के त्यौहार में छत्तीसगढ़ में ही बनी राखियों का जरूर इस्तेमाल करें।

Edited By :   Modified Date:  August 29, 2023 / 10:26 PM IST, Published Date : August 29, 2023/10:26 pm IST

CM Bhupesh appeal: रायपुर, 29 अगस्त 2023/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि रक्षाबंधन पर्व पर इस बार स्व-सहायता समूहों की बहनों द्वारा गोबर तथा अन्य स्थानीय उत्पादों से तैयार की गई राखियों का ही उपयोग करें। ताकि जब कोई बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधे, तो दूर गांव की एक और बहन के चेहरे पर मुस्कान खिल उठे।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं आपसे वादा लेना चाहता हूं कि इस बार राखी के त्यौहार में छत्तीसगढ़ में ही बनी राखियों का जरूर इस्तेमाल करें। राखी के त्यौहार को खास बनाने के लिए गांव-गांव में हमारी बहनों ने खास तरह की राखियां तैयार की हैं। गोबर को हमारे यहां पवित्र माना जाता है। इसे गो-वर कहा जाता है, जिसका अर्थ होता है मां लक्ष्मी का वरदान। स्व-सहायता समूह की बहनों ने इसी गोबर से राखियां तैयार की हैं। इसके साथ-साथ धान की, तरह-तरह के बीजों की, और अन्य स्थानीय उत्पादों की राखियां हमारी बहनों ने तैयार की हैं। ये राखियां बाजार में भी बेची जा रही हैं।

CM Bhupesh appeal : मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे तीज-त्यौहारों में सबसे सुंदर त्यौहार राखी का त्यौहार है, क्योंकि यह भाई और बहन की भावनाओं का त्यौहार है। यह भरोसे का त्यौहार है। राखी केवल एक धागा नहीं होता, बल्कि यह प्रेम का अटूट बंधन होता है। हमारा समाज भी भरोसे के बंधन से ही बंधा हुआ है। एक-दूसरे का हाथ पकड़कर, एक दूसरे पर भरोसा करके और एक-दूसरे की मदद करके ही हम आगे बढ़ पाते हैं। छत्तीसगढ़ में बनी राखियों का इस पावन पर्व पर उपयोग करने से स्व-सहायता समूह की बहनों को बड़ा संबल मिलेगा।

read more: Bride kicks Groom Video: दूल्हन ने मंच में ही दूल्हे को लात घूंसों से पीटा, इस हरकत से हुई नाराज, देखें वायरल वीडियो 

read more: Rashifal 30 August 2023: इन राशियों के लिए बहुत ही खास रहेगा 30 अगस्त का दिन, गणपति की होगी कृपा