Balrampur News: कभी हो रही थी टमाटर की पहरेदारी, अब हालात ऐसे की सड़क पर फेंकने को मजबूर हुए किसान, खेतों से पौधे भी उखाड़ फेंके
Balrampur News: कभी हो रही थी टमाटर की पहरेदारी, अब हालात ऐसे की सड़क पर फेंकने को मजबूर हुए किसान, खेतों से पौधे भी उखाड़ फेंके
Tomatoes Thrown On The Road
अरूण सोनी, बलरामपुर:
Tomatoes Thrown On The Road: कभी बंदूक से हो रही थी टमाटर की पहरेदारी लेकिन अब किसान दाम नहीं मिलने से परेशान है और उसे सड़क पर फेंक रहे हैं। मामला बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का है जहां मंडी में टमाटर का दम नहीं मिलने से परेशान किसानों ने आज टमाटर को सड़क पर फेंक दिया।
परेशान नजर आए किसान
इस इलाके में टमाटर की बंपर पैदावार होती है और एक समय ऐसा था कि टमाटर का रेट 200 से ढाई सौ रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था कम रेट हुआ था तो भी 100-120 प्रति किलो के रेट से किसानों को इसका दाम मिल रहा था, लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि मार्केट में इसका दाम 3 से 4 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। किसान इससे बेहद परेशान है और उनका कहना है कि जो लागत उनकी इसकी खेती में लगी है वह भी निकल नहीं पा रहा है जिससे वह बेहद परेशान है।
Tomatoes Thrown On The Road: इसी कारण से उन्होंने टमाटर को सड़क पर फेंक दिया है और उसके पौधों को भी उखाड़ फेंकेंगे। अचानक से टमाटर का रेट कम होने से किसान मायूस हो गए हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे करें तो आखिर क्या करें। वहीं आपको हैरानी होगी यह देखकर कि जब किसानों ने सड़क पर टमाटर फेंका तो कुछ लोग उसे बिनने भी आ गए और उसे अपने साथ लेकर घर भी चले गए।

Facebook



