Once there was guarding of tomatoes

Balrampur News: कभी हो रही थी टमाटर की पहरेदारी, अब हालात ऐसे की सड़क पर फेंकने को मजबूर हुए किसान, खेतों से पौधे भी उखाड़ फेंके

Balrampur News: कभी हो रही थी टमाटर की पहरेदारी, अब हालात ऐसे की सड़क पर फेंकने को मजबूर हुए किसान, खेतों से पौधे भी उखाड़ फेंके

Edited By :   Modified Date:  October 12, 2023 / 05:14 PM IST, Published Date : October 12, 2023/5:09 pm IST

अरूण सोनी, बलरामपुर:

Tomatoes Thrown On The Road: कभी बंदूक से हो रही थी टमाटर की पहरेदारी लेकिन अब किसान दाम नहीं मिलने से परेशान है और उसे सड़क पर फेंक रहे हैं। मामला बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का है जहां मंडी में टमाटर का दम नहीं मिलने से परेशान किसानों ने आज टमाटर को सड़क पर फेंक दिया।

Read More: CG Kunkuri Assembly Seat: ‘ऐसा कोई सगा नहीं जिसे भूपेश सरकार ने ठगा नहीं’.. BJP के इस दिग्गज नेता के निशाने से नहीं उतर रहे CM बघेल

परेशान नजर आए किसान

इस इलाके में टमाटर की बंपर पैदावार होती है और एक समय ऐसा था कि टमाटर का रेट 200 से ढाई सौ रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था कम रेट हुआ था तो भी 100-120 प्रति किलो के रेट से किसानों को इसका दाम मिल रहा था, लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि मार्केट में इसका दाम 3 से 4 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। किसान इससे बेहद परेशान है और उनका कहना है कि जो लागत उनकी इसकी खेती में लगी है वह भी निकल नहीं पा रहा है जिससे वह बेहद परेशान है।

Read More: Ashok Nagar News: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा , गरीब किसान से ऐसेे कर रहा था पैसों की डिमांड

Tomatoes Thrown On The Road: इसी कारण से उन्होंने टमाटर को सड़क पर फेंक दिया है और उसके पौधों को भी उखाड़ फेंकेंगे। अचानक से टमाटर का रेट कम होने से किसान मायूस हो गए हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे करें तो आखिर क्या करें। वहीं आपको हैरानी होगी यह देखकर कि जब किसानों ने सड़क पर टमाटर फेंका तो कुछ लोग उसे बिनने भी आ गए और उसे अपने साथ लेकर घर भी चले गए।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक