CG Kunkuri Assembly Seat: ‘ऐसा कोई सगा नहीं जिसे भूपेश सरकार ने ठगा नहीं’.. BJP के इस दिग्गज नेता के निशाने से नहीं उतर रहे CM बघेल
CG Election Kunkuri Assembly Seat 'ऐसा कोई सगा नहीं जिसे भूपेश सरकार ने ठगा नहीं'.. BJP के इस दिग्गज नेता के निशाने से नहीं उतर रहे CM बघेल
CG Election Kunkuri Assembly Seat
जशपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा ने दूसरी सूची जारी कर दी है। पहले अगस्त में सामने आये लिस्ट में 21 तो इस बार की सूची में नाम शामिल है। इस सूची में करते हुए जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा में आदिवासी कद्दावर बीजेपी नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विष्णु देव साय को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा हैं।
इस मौके पर कुनकुरी उम्मीदवार विष्णु देव साय ने IBC24 से खास बातचीत की है। उन्होंने कहा यदि विजयी होकर आता हूं तो पहली प्राथमिकता लोगों की सेवा करते हुए उनके मूलभूत की जरूरत को पूरा करना और सड़क निर्माण करने के अलावा लेकर ग्रामीणों के बीच में रहना होगा।
साय ने फिर से अपने चिर परिचित अंदाज में कांग्रेस की सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि प्रदेश की जनता को भूपेश सरकार ने ठगा है। ऐसा कोई सगा नहीं जिसे भूपेश ने ठगा नहीं है। साय ने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता सरकार बदलने का मन बना चुकी है।
कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर
कांग्रेस विधानसभा चुनाव की इस लड़ाई में आगे निकलती नजर आ रही है। यही वजह है कि उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर पाने वाली कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ पोस्टर जरूर जारी कर दिया है। पार्टी ने प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में एक प्रेसवार्ता कर इस पोस्टर का अनावरण किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कांग्रेस ने यह पोस्टर चुनाव में भाजपा के खिलाफ तैयार कराया है। इसके जरिये कांग्रेस ने छग भाजपा समेत सीधे केंद्र की सरकार को निशाने पर लेने की कोशिश की है। पोस्टर में कांग्रेस ने कारोबारी अडानी के नाम और फोटो का भी इस्तेमाल किया है और लिखा है ‘कमल पर बटन दबेगा तो वीवीपैट से अडानी निकलेगा।
LIVE: कांग्रेस मीडिया विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री @Pawankhera जी द्वारा महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता (राजीव भवन, रायपुर) https://t.co/SMJnTmzCn7
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 12, 2023

Facebook



