CG Assembly Election 2023: बड़े चेहरों को साधने की जुगत लगा रहे ओपी चौधरी! ‘ऑल इज वेल’ है इन तस्वीरों के मायने?

OP Chaudhary is trying to get big faces!

CG Assembly Election 2023: बड़े चेहरों को साधने की जुगत लगा रहे ओपी चौधरी! ‘ऑल इज वेल’ है इन तस्वीरों के मायने?
Modified Date: October 12, 2023 / 04:18 pm IST
Published Date: October 12, 2023 4:18 pm IST

OP Chaudhary is trying to get big faces

रायगढ़। रायगढ़ विधानसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब भाजपा असंतुष्टों को मनाने की कवायद में जुट गई है। टिकट वितरण से पहले जिस तरह से भाजपा में डेढ़ दर्जन से अधिक दावेदार टिकट के लिए मशक्कत कर रहे थे। उसे देखते हुए सब को एकजुट करना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है।

यही वजह है टिकट वितरण के बाद से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी जिले के सारे बड़े चेहरों को साधने की जुगत लगा रहे हैं। दो दिनों से सोशल मीडिया पर अलग—अलग दावेदारों के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

 ⁠

भाजपा इन तस्वीरों के जरिए कार्यकर्ताओं के बीच आल इज वेल का मैसेज देने की कोशिश कर रही है।प्रदेश की हाट सीटों में शुमार रायगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती सबको साथ लेकर चलने की है।

ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीट पर इस बार सबसे अधिक दावेदारों के नाम सामने आए थे। खास बात ये है कि इसमें से अधिकांश दावेदार बड़े चेहरे हैं और बड़ा वोट बैंक डेमेज करने की क्षमता भी रखते हैं।

बड़े चेहरों में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, गुरुपाल भल्ला, विलीस गुप्ता, उमेश अग्रवाल, सुनील रामदास अग्रवाल, डा प्रकाश मिश्रा जैसे नाम शामिल हैं।

अगर बीते चुनाव की बात करें तो टिकट वितरण से नाराज विजय अग्रवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा को 43 हजार से अधिक वोटों का नुकसान पहुंचाया था जिसकी वजह से भाजपा प्रत्याशी रोशनलाल अग्रवाल की हार हुई थी।

ऐसे में बीते चुनाव से सबक लेते हुए भाजपा अब सारे दावेदारों से न सिर्फ मेलमिलाप कर रही है बल्कि ये मैसेज देने की कोशिश कर रही है कि पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक ठाक है। सोशल मीडिया में ये तस्वीरें जमकर वायरल भी हो रही हैं।

हालांकि भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी और खुद भाजपा संगठन इसे सामान्य जनसंपर्क बता रहा है। ओपी चौधरी का कहना है कि वे टिकट मिलने के बाद वरिष्टों से मिलकर समर्थन और आशीर्वाद मांग रहे हैं।

भाजपा का भी ये कहना है कि पार्टी में कहीं कोई खींचतान और बिखराव जैसी स्थिति नहीं है। भाजपा पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने के लिए चुनावी समर में कूद चुकी है।

इधर कांग्रेस भाजपा की इन तस्वीरों पर चुटकियां ले रही हैं। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा में टिकट वितरण के पहले ही घमासान मचा हुआ है। दावेदार टिकट वितरण से असंतुष्ट हैं और आपसी कलह में उलझे हुए हैं।

ऐसे में भाजपा डेमेज कंट्रोल कर रही है। ये कोशिश जरुर की जा रही है कि सब कुछ ठीक है लेकिन हकीकत ये है कि भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है। कांग्रेस इस सीट पर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी में है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com