‘ऑपरेशन राहुल’ : 101 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राहुल तक पहुंची रेस्क्यू टीम, जल्द आएगा बाहर
'Operation Rahul': Rescue team reached Rahul : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में फंसे राहुल को निकालने में
'Operation Rahul'
जांजगीर चांपा : ‘Operation Rahul’: Rescue team reached Rahul : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में फंसे राहुल को निकालने में जुटी रेस्क्यू टीम को बड़ी सफलता मिली है। 101 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम राहुल के करीब पहुंच गई है। रेस्क्यू टीम उसकी आवाज सुन रही है। अब से कुछ देर बाद राहुल को बोरवेल से बाहर निकाला जाएगा। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है। बाहर निकालने के बाद यहां से राहुल को सीधे अस्पताल ले जाया जाएगा।
10 जून को बोरवेल में गिरा था राहुल
‘Operation Rahul’: Rescue team reached Rahul : राहुल साहू (10) का शुक्रवार दोपहर 2 बजे के बाद से कुछ पता नहीं चला। जब घर के ही कुछ लोग बाड़ी की तरफ गए तो राहुल के रोने की आवाज आ रही थी। गड्ढे के पास जाकर देखने पर पता चला कि आवाज अंदर से आ रही है। बोरवेल का गड्ढा 80 फीट गहरा है। ये भी बताया गया है कि बच्चा मूक-बधिर है, मानसिक रूप से काफी कमजोर है। जिसके कारण वह स्कूल भी नहीं जाता था। घर पर ही रहता था। पूरे गांव के लोग भी 2 दिन से उसी जगह पर टिके हुए हैं, जहां पर बच्चा गिरा है। राहुल अपने मां-बाप का बड़ा बेटा है। उसका छोटा भाई 2 साल छोटा है। पिता की गांव में बर्तन की दुकान है।
Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



