‘उठाव नहीं होने से करोड़ो का धान खराब’ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने साधा निशाना
'उठाव नहीं होने से करोड़ो का धान खराब' नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने साधा निशाना! Opposition Leader Dharam lal Kaushik says Crores of paddy spoiled
कवर्धा: Leader Dharam lal Kaushik आज कवर्धा में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक एक दिवसीय दौरा पर रहे, जहां ग्राम कुसुमघटा में शिशु मंदिर स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि धान का उठाव नहीं होने से करोड़ो का धान खराब हो रहा है।
Leader Dharam lal Kaushik वहीं कवर्धा विवाद मामले में सांसद, पूर्व सांसद समेत BJP नेताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जब सभी नेता जनप्रतिनिधि प्रोटोकॉल के तहत सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, उसके बाद भी उन्हें फरार घोषित करना सत्ता का दुरुपयोग है। कौशिक ने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं के लिए सड़क से लेकर कोर्ट तक की लड़ाई लड़ेंगे।

Facebook



