बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार का सामने आया सच! मीडियाकर्मी ने भीड़ से महिला को उठाकर भेजा मंच पर, देखिए फिर क्या हुआ
धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को दिव्य दरबार लगाया, इस दौरान कैमरे के सामने चमत्कार दिखाया! Pandit Dhirendra Shastri Divya Darbar Truth
रायपुर: Pandit Dhirendra Shastri Divya Darbar Truth बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की चर्चा इन दिनों पूरे देश में हो रहा है। धीरेंद शास्त्री बते 4 दिनों से रायपुर में प्रवचन कर रहे हैं और यहां रोजाना लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। लेकिन बीते दिनों नागपुर के एक शख्स ने दावा करते हुए कहा था कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ढोंग करते हैं, वे दिव्य दरबार में ऐसे लोगों को बुलाते हैं जिन्हें वो पहले ही जानते हैं। वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को दिव्य दरबार लगाया। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कैमरे के सामने चमत्कार दिखाया।
धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार का सच
Pandit Dhirendra Shastri Divya Darbar Truth दरअसल बीते दिनों नागपुर में हुई घटना को लेकर धीरेंद्र शास्त्री मीडियाकर्मियों के निशाने पर थे। रायपुर में प्रवचन के दौरान उनसे कई मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछे। इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने मीडियाकमियों के सामने दिव्य दरबार लेकर एक महिला के बच्चे की बिमारियों के बारे पूरी जानकारी दी। इसके साथ ही उस महिला के गांव और कुल देवी के बारे में भी पूरी जानकारी दी।
बता दी महिला की पूरी कुंडली
दरअसल धीरेंद्र शास्त्री ने एक महिला मीडियाकर्मी से कहा कि आप पंडाल में किसी को भी उठाकर लेक आइए, मैं उनकी समस्या का समाधान करुंगा। महिला मीडियाकर्मी ने पंडाल के बीच से एक महिला को मंच पर भेजा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महिला से सिर्फ इतना पूछा कि आप क्या करते हैं और इसके बाद पूरी उनकी और उनके बच्चे की कुंडली बता दी।

Facebook



