Param Aalay Statement on Sex: ‘शादी से पहले मिलनी चाहिए सेक्स की आजादी’, इस धर्मगुरु ने यौन क्रिया को बताया पूजनीय, बोले- गाड़ी चलाने से पहले टेस्ट ड्राइव जरूरी

'शादी से पहले मिलनी चाहिए सेक्स की आजादी', Param Aalay Statement on Sex: Sexual freedom should be granted before marriage

Param Aalay Statement on Sex: ‘शादी से पहले मिलनी चाहिए सेक्स की आजादी’, इस धर्मगुरु ने यौन क्रिया को बताया पूजनीय, बोले- गाड़ी चलाने से पहले टेस्ट ड्राइव जरूरी

Param Aalay Statement on Sex. Image Source- IBC24

Modified Date: December 3, 2025 / 12:25 am IST
Published Date: December 2, 2025 11:36 pm IST

बिलासपुर। Param Aalay Statement on Sex: एक कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे धर्मगुरु परम आलय ने ऐसा बयान दे दिया जिसने माहौल गरमा दिया। परम आलय ने कहा कि लड़कियों को शादी से पहले सेक्स से ऐतराज नहीं होना चाहिए। परम आलय ने अपनी बात को उदाहरण देकर समझाने की कोशिश की और कहा हम जब गाड़ी लेते हैं तो पहले चलाकर देखते हैं, चलाना सीखते हैं।” इतना ही नहीं उन्होंने सेक्स को पूजनीय बता दिया। सेक्स एनर्जी पर बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि युवाओं को इसकी समझ और प्रशिक्षण देना जरूरी है। बाबा के इन बयानों का वीडियो सामने आने के बाद मामला विवाद का विषय बन गया है।

Param Aalay Statement on Sex: परम आलय बाबा का कहना है कि सेक्स एनर्जी का सदुपयोग सिखाना जरूरी है। हमें पश्चिम ने सिखाया है शरीर दो हिस्से में है। हमारी परंपरा नहीं कहती। बाबा की बात माने तो सेक्स की उम्र होते ही सेक्स में करने में कोई बुराई नहीं है। परम आलय बातें तो यहां धर्म, कर्म, परमात्मा, आत्मा की करने आए हैं, लेकिन लोगों को सेक्स के बारे में ज्ञान देने बैठ गए। यहां इनके आगवानी में क्या नेता, क्या मंत्री, क्या अफसर सब लाइन में खड़े हैं। आयोजकों ने बाबा का आयोजन किया है। बाबा सिखाने आए हैं प्रवचन नहीं प्रयोग, लेकिन प्रयोग करने की वकालत कर रहे हैं सेक्स की। बाबा ने टीनेजर्स में सेक्स-एज पर भी कमेंट किया।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।