Bhilai Crime News: BSP में ऐसा काम कर रहा था पार्षद, CISF ने पकड़ा रंगेहाथ, अब पुलिस करेगी कार्रवाई
Bhilai Crime News: BSP में ऐसा काम कर रहा था पार्षद, CISF ने पकड़ा रंगेहाथ, अब पुलिस करेगी कार्रवाई
Raipur News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- 220 किलो तांबा चुराकर ले जा रहे पार्षद को CISF ने रंगेहाथ पकड़ा।
- आरोपी पार्षद का नाम परमेश्वर देवदास, वार्ड 33, रिसाली निगम से हैं।
- मामले की शिकायत भट्टी थाने में दर्ज कर, पुलिस जांच शुरू हो चुकी है।
भिलाई: Bhilai Crime News छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में चोरी करते हुए रिसाली निगम वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद परमेश्वर देवदास को CISF ने रंगेहाथ पकड़ा है। वे 220 किलो तांबा नैनो कार से चोरी कर ले जा रहे थे।
Bhilai Crime News मिली जानकारी के अनुसार, परमेश्वर देवदास रिसाली निगम वार्ड 33 के पार्षद है। आज बीएसपी के भीतर 220 किलो तांबा नैनो कार में परिवहन कर ले जा रहा था। जिसे सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा पकड़ा गया है।
फिलहाल इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है। जिसके बाद अब पुलिस आरोपी पार्षद के खिलाफ जांच में जुट गई है।

Facebook



