नहीं कम हो रही रेल यात्रियों की समस्याएं, नहीं मिल रही ट्रेन, ट्रेन मिल भी गई तो भटकना पड़ रहा टिकट के लिए
नहीं कम हो रही रेल यात्रियों की समस्याएं, नहीं मिल रही ट्रेन! Passenger Suffer in Raipur Railway Station Due to Cancelled 35 Trains
रायपुर: Cancelled 35 Trains छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। रेलवे ने पहले ही 35 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जिसके चलते यात्री खासे परेशान हैं। वहीं अब समय पर ट्रेन नहीं मिल पा रही और अगर मिल रही है, तो टिकट के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है।
5- 5 घंटे देरी से चल रही ट्रेन
Cancelled 35 Trains रायपुर से होकर गुजरने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें 5- 5 घंटे देरी से चल रही हैं। ट्रेन के इंतजार में यात्री घंटों स्टेशन पर बैठने को मजबूर हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत लोकल ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को हो रही है।
Read More: केदारनाथ में चार और श्रद्धालुओं ने तोड़ा दम, अब तक 41 लोगों की हो चुकी है मौत
देना पड़ रहा 300 रुपए पेनाल्टी
पहले हर आधे 1 घंटे में लोकल ट्रेनें मिल जाया करती थी, लेकिन अब सुबह के बाद सीधे शाम को यह लोकल ट्रेन मिल रही है, जिसके चलते दूर-दराज के जिलों से आए यात्री परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा जनरल डिब्बे का टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में यात्रियों को 300 रुपए पेनल्टी देकर जनरल बोगी में यात्रा करनी पड़ रही है।

Facebook



