Pendra Road Accident: ट्रक की भीषण टक्कर से मौत के घाट पहुंचा युवक, बाकि 2 घायलों की हालत देखकर कांप जाएगी रूह, ट्रक चालक फरार…

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। हर्राटोला पुलिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई

Pendra Road Accident: ट्रक की भीषण टक्कर से मौत के घाट पहुंचा युवक, बाकि 2 घायलों की हालत देखकर कांप जाएगी रूह, ट्रक चालक फरार…

UP Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File

Modified Date: September 30, 2025 / 02:30 pm IST
Published Date: September 30, 2025 2:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा क्षेत्र में हर्राटोला पुलिया के पास।
  • एक युवक की मौत हो गई, दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं।
  • ट्रक चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Pendra Road Accident: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। हर्राटोला पुलिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

हादसा कैसे हुआ?

जानकारी के मुताबिक यह हादसा गौरेला-पेंड्रा के मुख्य मार्ग पर उस वक्त हुआ जब तीन युवक बाइक से यात्रा कर रहे थे। जैसे ही वे हर्राटोला पुल के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल युवकों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मृतक और घायल कौन हैं?

तीनों युवक मध्यप्रदेश के मुंडा भेलमा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायलों का इलाज ज़िला अस्पताल में जारी है और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।

 ⁠

ट्रक चालक फरार, पुलिस कर रही तलाश

Pendra Road Accident: हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और गवाहों के बयान दर्ज कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी ट्रक चालक की पहचान कर ली जाएगी और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वाहन को जब्त कर लिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

read more: Balaghat News: शराब दुकान में अग्निकांड, पिता-भाई समेत 5 लोगों ने जिंदा जलाए थे दो सेल्समैन, अब कोर्ट ने सुनाया दोषियों को उम्रकैद का फैसला

read more: 1xBet App Money Laundering Case: ED ऑफिस पहुंची अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, 1xbet ऑनलाइन ऐप मामले में हुई पूछताछ


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।