एसपी और उनकी पत्नी पर हाथियों ने किया हमला, दोनों को इलाज के लिए किया गया बिलासपुर रेफर
Pendra SP and his wife were attacked by elephants, both were referred to Bilaspur for treatment
पेंड्राः छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिसे से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के एसपी त्रिलोक बंसल पर हाथियों ने अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद थी। वह भी घायल हुई है। दोनों को इलाज के बिलासपुर रेफर किया जा रहा है।
read more : ‘सेक्स चैट वायरल कर दूंगा’… Ex-Boyfriend दे रहा था धमकी, युवती ने उठाया ये खौफनाक कदम
बताया जा रहा है कि दोनों पेंड्रा के अमारू के जंगल में हाथियों को देखने गए थे। इसी दौरान उन पर हाथियों के दल ने उन पर हमला कर दिया। हाथियों के हमले से दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के बिलासपुर रेफर किया जा रहा है।

Facebook



