Petrol and diesel prices reduced in CG: छत्तीसगढ़ में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने दी जानकारी

Petrol and diesel prices reduced in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम कम हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने X पर पोस्ट कर दी है। हालाकि पेट्रोल डीजल के दाम में यह कमी प्रदेश के दूरस्थ अंचल में की गई है।

Petrol and diesel prices reduced in CG: छत्तीसगढ़ में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने दी जानकारी

Petrol Diesel Latest Price. Image Source-IBC24 Archive

Modified Date: October 30, 2024 / 12:28 pm IST
Published Date: October 30, 2024 12:07 pm IST

रायपुर: Petrol and diesel prices reduced in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम कम हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने X पर पोस्ट कर दी है। हालाकि पेट्रोल डीजल के दाम में यह कमी प्रदेश के दूरस्थ अंचल में की गई है।

धनतेरस के दिन छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। यहां पर पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती कर दी गई है। जिसके बाद अब सुकमा में पेट्रोल 2.09 रुपए और डीजल 2.02 रुपए सस्ता होगा। इसी तरह बीजापुर, बैलाडीला, कटेकल्याण, बचेली, दंतेवाड़ा में भी कीमते कम होने का लाभ मिलेगा। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने X पर पोस्ट कर दी है।

छत्तीसगढ़ में पिछले 10 दिनों में पेट्रोल के दाम

छत्तीसगढ़ में वर्तमान में पेट्रोल की औसत कीमत 101.75 रुपये प्रति लीटर है। पिछले 10 दिनों में छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की औसत कीमत 101.75 रुपये प्रति लीटर रही है। यानी पिछले 10 दिनों में छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। इस कटौती के बाद छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों में इनकी कीमत 100 रुपए से भी कम हो जाएगी।

छत्तीसगढ़ में पिछले 10 दिनों में डीज़ल के दाम

छत्तीसगढ़ में आज डीज़ल की औसत कीमत 94.67 रुपये प्रति लीटर है। वहीं पिछले महीने की आखिरी तारीख को छत्तीसगढ़ में डीज़ल की औसत कीमत 94.68 रुपये प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में दाम अब 0.01 फीसदी घटे हैं। पिछले 10 दिनों में छत्तीसगढ़ में डीज़ल की औसत कीमत 94.67 रुपये प्रति लीटर रही है। जो अब दूरस्थ अंचलों में 93 रुपए से भी कम हो जाएगी।

read more:  Narak Chaturdashi 2024: नरक चतुर्दशी के दिन कर लें ये उपाय, नहीं जाना होगा नर्क!

read more:  फडणवीस ने पवार पर टाटा परियोजनाओं को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com