50-60 रुपए में मिलेगा पेट्रोल-डीजल.. अगर BJP हार जाए चुनावः सीएम बघेल, BSP कर्मचारियों की एरियर्स को लेकर कही ये बात
50-60 रुपए में मिलेगा पेट्रोल-डीजल.. अगर BJP हार जाए चुनावः सीएम बघेल Petrol diesel will be available in 50-60 rs,if BJP loss election
रायपुरः सीएम भूपेश बघेल ने BSP कर्मचारियों की एरियर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम भूपेश ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों एरियर्स नहीं मिला। इस मामले के समाधान के लिए मैं लगा हूं। उन्होनें कहा कि केंद्रीय इस्पात मंत्री इस मसले पर मुझसे बात नहीं कर रहे हैं। इस्पात मंत्री को दस्तखत करने की फुर्सत नहीं है।
read more : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 2789 पदों पर यहां होने जा रही है भर्ती, देखें पूरी डिटेल
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर उन्होनें कहा कि BJP के चुनाव हारने के बाद 50-60 रु में पेट्रोल-डीजल मिलेगा।

Facebook



