DGP-IG conference Update: डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस का समापन, पीएम मोदी ने पुलिस अधिकारियों को दिए ये निर्देश, नई रणनीतियों पर मंथन, जानें कॉन्फ्रेंस से जुड़ी बड़ी बातें
DGP-IG conference Update: डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस का समापन, पीएम मोदी ने पुलिस अधिकारियों को दिए ये निर्देश, नई रणनीतियों पर मंथन, जानें कॉन्फ्रेंस से जुड़ी बड़ी बातें
DGP-IG conference Update || डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस का हर अपडेट
- पीएम मोदी ने पुलिसिंग में टेक्नोलॉजी और एआई के उपयोग पर जोर दिया
- विज़न 2047 रोडमैप और महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष चर्चा हुई
- सम्मेलन के बाद पीएम मोदी ने छात्रों से करियर और परीक्षा पर बातचीत की
सुमन पांडे/रायपुर: DGP-IG conference Update छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय तक चली डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस का समापन हो गया है। देशभर से पहुंचे टॉप पुलिस अधिकारियों ने सिक्योरिटी और नई रणनीतियों पर मंथन किया। तीन दिनों तक चली इस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सुझावों पर सहमति बनी।
DGP-IG conference Update नई रणनीतियों पर मंथन
तीन दिवसीय तक चली डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने पुलिस की सार्वजनिक धारणा को बदलने, युवा आउटरीच बढ़ाने, शहरी पुलिसिंग को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही नए आपराधिक कानूनों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
इसके अलावा पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, तटीय सुरक्षा, और फॉरेंसिक-आधारित जांच में नवाचार पर बल दिया। इतना ही नहीं कॉन्फ्रेंस में विज़न 2047 पुलिसिंग रोडमैप, आतंकवाद-विरोधी रुझान, महिलाओं की सुरक्षा, भगोड़े अपराधियों पर नज़र रखना और फॉरेंसिक सुधार पर बात हुई। उन्होंने प्रतिबंधित संगठनों की नियमित निगरानी के लिए सिस्टम स्थापित करने, वामपंथी उग्रवाद से मुक्त किए गए क्षेत्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने कहा है।
पीएम मोदी का संबोधन
अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री ने पुलिस नेतृत्व से विकासशील राष्ट्र की आकांक्षाओं को पूरा करने और ‘विकसित भारत’ बनने की दिशा में पुलिसिंग की शैली को फिर से जोड़ने का आह्वान किया। समापन समारोह में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए डायल 112 की तरह देशभर में एक प्लेटफॉर्म बनाया जाए।
सरकारी स्कूलों के 30 छात्र-छात्राओं से मुलाकात
कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी स्कूली बच्चों से कॅरियर और परीक्षा को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही PM मोदी ने नए स्पीकर हाउस एम-1 में पीएम केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सरकारी स्कूलों के 30 छात्र-छात्राओं से मुलाकात की।
दूसरे दिन की बैठक में हुई ये चर्चा
आपको बता दें कि डीजी–आईजी सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को पैरामिलिट्री फोर्सेस के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई। इसके अलावा पीएम मोदी और मंत्री शाहन ने एंटी नक्सल ऑपरेशन, पाकिस्तान, बांग्लादेश सीमा राज्यों पर फोर्स के काम पर भी चर्चा की। साथ ही आधिकारियों ने हाल ही में हुए ऑपरेशंस की जानकारी दी। इसके अलावा BSF, CRPF, ITBP, CISF जैसी फोर्सेस के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई। बैठक की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।
शनिवार को कॉन्फ्रेंस में 4 सत्र निर्धारित थे, जिनमें विभिन्न राज्यों के DGP ने अपनी-अपनी प्रेजेंटेशन दी। बैठक का मुख्य फोकस राष्ट्रीय सुरक्षा, उभरती चुनौतियां और पिछली सिफारिशों के अमल की समीक्षा पर है। बैठक के एजेंडा में महिला सुरक्षा को तकनीक के माध्यम से और मजबूत करने पर भी विशेष चर्चा शामिल है।
छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम ‘बस्तर 2.0’ पर अपनी बात रखी। उन्होंने मार्च 2026 तक नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन के बाद बस्तर में विकास की रणनीति पर विस्तार से जानकारी दी।
इसके अलावा 2047 की पुलिसिंग का रोडमैप तैयार किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों को आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 21 साल में अपराध, तकनीक और सुरक्षा की नई चुनौतियों को देखते हुए पुलिस प्रणाली में बदलाव की जरूरत है।
उन्होंने महिला अपराध पर कहा कि जिस तरह डायल-112 नंबर पूरे देश में चल रहा है, वैसा ही महिला अपराध रोकने के लिए एक इमरजेंसी नंबर या प्लेटफार्म बनाया जाए। या एक ऐसा सिस्टम बने जिसमें पूरे देश की पुलिस एक साथ जुड़े।
चर्चा के दौरान थानों को टेक्नोलॉजी आधारित और स्मार्ट पुलिसिंग के अनुरूप अपग्रेड करने पर जोर दिया। परंपरागत अपराध को रोकने के लिए पुलिस अपराधियों से एक कदम आगे सोचे। पीएम ने फोरेंसिक साइंस के क्षेत्र में बड़े अवसरों का उल्लेख करते हुए ज्यादा रिसर्च और व्यावहारिक उपयोग पर बल दिया।
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ध्वस्त किया अफरीदी का ये रिकॉर्ड, जानकर गर्व से फूल जाएगा सीना..जानें

Facebook



