महादेव ऐप पर राजधानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 आरोपियों को दबोचा
महादेव ऐप पर राजधानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 आरोपियों को दबोचा! Police arrested 10 accused running Mahadev app
Violent demonstration of Narayanpur CG tribal communities
रायपुर। Police arrested 10 accused running Mahadev app राजधानी पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 16 आरोपी दिल्ली और 2 आरोपी को भिलाई गिरफ्तार का है।
Police arrested 10 accused running Mahadev app मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सभी आरोपियों को बस में भरकर रायुपर लाई है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी दुबई में बैठे एजेंट का ऑफिस संचालित कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लैपटॉप, 18 मोबाइल समेत कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए है। एण्टी क्राईम और साईबर यूनिट की टीम द्वारा ऑनलाइन एपलिकेशन के माध्यम से सट्टा संचालन में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Facebook



