Kawardha Loharidih Case Update: शिवप्रसाद की हत्या के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें किसने दिया था वारदात को अंजाम
Kawardha Loharidih Case Update: कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में बीते दिनों हुई शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
Bishnoi Gang Member Arrested
कवर्धा : Kawardha Loharidih Case Update: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में बीते दिनों हुई शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाया गया था। मध्यप्रदेश पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
रघुनाथ के करीबी है चारों आरोपी
बिरसा पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक रघुनाथ साहू के बेटे दिनेश साहू सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में रघुनाथ साहू का भांजा रोमन साहू, टेकचंद पटेल और राखीलाल साहू निवासी मध्यप्रदेश के बनाफरटोला बिरसा थाना जिला बालाघाट का रहने वाला है। ये सभी आरोपी मृतक रघुनाथ साहू के करीबी हैं।
15 सितंबर का है मामला
Kawardha Loharidih Case Update: बता दें कि, पूरा मामला 15 सितंबर का है। 15 सितंबर की सुबह शिव प्रसाद साहू उर्फ कचरू साहू की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी। उसके बाद लोहारीडीह के ग्रामीणों ने शिव प्रसाद उर्फ कचरू साहू की हत्या होने के शक में मृतक रघुनाथ साहू का घर घेर लिया और उसे बंदी बनाया। उसके बाद उनके परिजनों से मारपीट की और घर को आग के हवाले कर रघुनाथ साहू को जिंदा जला दिया था।
ये चार आरोपी हुए गिरफ्तार
Kawardha Loharidih Case Update: 1. दिनेश कुमार पिता रघुनाथ साहू जाति तेली उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम लोहारीडीह थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़।
2. रोमन पिता सनूकलाल साहू(रघुनाथ का भांजा) जाति तेली उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लोहारीडीह थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़।
3. टेकचन्द पिता सनूकलाल पटेल जाति मरार उम्र 24 वर्ष निवासी भेलवाटोला थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़।
4. राखीलाल पिता सुखराम हिरवाने ( दिनेश की बुआ का बेटा )जाति तेली उम्र 40 वर्ष निवासी बनाफरटोला ग्राम रेलवाही थाना बिरसा, जिला बालाघाट।

Facebook



