CG Naxal News: दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले पुलिस को बड़ी सफलता, 7 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
CG Naxal News: दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले पुलिस को बड़ी सफलता, 7 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
Narayanpur Naxal News
बीजापुर: दूसरे चरण में कल छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। कल राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। लेकिन इससे पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीजापुर से 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सलियों में 5 पुरुष और 2 महिला शामिल है।
मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक, बैटरी, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, इलेक्ट्रिक वायर भी बरामद किया गया है।
दरअसल, आज पुलिस की टीम चोखनपाल के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान जंगलों से पुलिस ने 7 नक्सलियों को दबोचा है। बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में नक्सलियों से विस्फोटक सामान भी बरामद की गई है।

Facebook



