Lok Sabha Chunav 2024: ‘आप गलत बयानबाजी ना करें, सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना आपकी आदत बन गई है’.. खड़गे ने पीएम मोदी को फिर लिखा पत्र
'आप गलत बयानबाजी ना करें, सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना आपकी आदत बन गई है' Congress President Kharge once again wrote a letter to PM Modi
Kharge wrote a letter to PM Modi
नई दिल्लीः Kharge wrote a letter to PM Modi लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अब अपने पूरे शबाब पर है। सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने अब कमान अपने हाथों में ले ली है। पीएम मोदी कांग्रेस के घोषणापत्र पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए मुस्लिम समुदाय पर टिप्पणी की थी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे पिछले कुछ दिनों से पीएम मोदी से मिलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वो पीएम मोदी से खुद मिलकर उन्होंने ये बताना चाहते हैं कि संपत्ति के बंटवारे का कोई जिक्र कांग्रेस मेनिफेस्टो में नहीं है। इसी बीच अब उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी को पत्र लिखा है।
Kharge wrote a letter to PM Modi पत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा,”कांग्रेस न्याय पत्र का उद्देश्य युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों और सभी जातियों और समुदायों के हाशिए पर रहने वाले लोगों को न्याय प्रदान करना है। आपके (पीएम मोदी) सलाहकारों द्वारा आपको उन चीजों के बारे में गलत जानकारी दी जा रही है जो हमारे घोषणापत्र में भी नहीं लिखी गई हैं। मैं इससे भी अधिक हमारे न्याय पत्र को समझाने के लिए आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहता हूं ताकि देश के प्रधानमंत्री के रूप में आप कोई भी गलत बयान न दें।”
Read More : लोकसभा में भी उछला बिरनपुर हत्याकांड, विधायक ईश्वर साहू चुन-चुनकर ले रहे बदला!
पत्र में लिखा- सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना आपकी आदत बन गई है
कांग्रेस प्रमुख ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा, “संदर्भ से हटकर कुछ शब्दों को पकड़ लेना और सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना आपकी आदत बन गई है। आप इस तरह से बोलकर कुर्सी की गरिमा कम कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री द्वारा अपने हालिया भाषणों में इस्तेमाल की गई भाषा से न तो हैरान हैं और न ही आश्चर्यचकित हैं।
My letter to PM @narendramodi ji underlining that he has been misinformed on the Congress Nyay Patra. I would also like to meet him in person to explain him our Manifesto, so that he doesn’t make any false statements in future.
Sharing the text of the same —
I am neither… pic.twitter.com/pSDkm4IiBW
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 25, 2024

Facebook



