Manendragarh Crime News: युवक की हत्या करने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 नाबालिग भी है शामिल

Manendragarh Crime News: मनेन्द्रगढ़ की कोतवाली पुलिस ने चाकूबाजी में युवक की मौत मामले में खुलासा करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Manendragarh Crime News: युवक की हत्या करने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 नाबालिग भी है शामिल

Manendragarh Crime News/Image Credit: IBC24


Reported By: Satish gupta,
Modified Date: September 7, 2025 / 06:22 pm IST
Published Date: September 7, 2025 5:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पांच सितंबर को हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता।
  • पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
  • गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है।

मनेंद्रगढ़: Manendragarh Crime News: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ की कोतवाली पुलिस ने चाकूबाजी में युवक की मौत मामले में घटना का खुलासा करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का एक आरोपी अब भी फरार है। पकड़े गए दो आरोपी अपचारी बालक है। पुलिस ने सात आरोपियों का शहर मे जुलूस भी निकाला और उन्हें कोतवाली से पूरे शहर में घुमाते हुए वापस कोतवाली तक लाया । इस दौरान बड़ी संख्या में लोग आरोपियों को देखने सड़क पर निकले।

यह भी पढ़ें: Ration Card Latest News: दो लाख लोगों को नहीं मिलेगा सरकारी राशन, बार-बार कहने के बाद नहीं करवा रहे थे ये काम, अब प्रशासन ने लिया ये एक्शन 

पांच सितंबर को हुई थी घटना

Manendragarh Crime News:  बता दे कि, पांच सितंबर की रात्रि मनेंद्रगढ़ में राजस्थान भवन के बगल वाली गली में चाकूबाजी की एक गंभीर घटना घटित हुई थी जिसमें सत्ताईस साल के करण राठौर नामक युवक की मृत्यु हो गई थी। घटना से क्षेत्र में सनसनी एवं भय का वातावरण निर्मित हो गया था। घटना के बाद एसपी चंद्रमोहन सिंह घटना स्थल पर पहुँचे थे और विशेष टीम का गठन किया था। चार अलग अलग टीम के सतत प्रयास तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हत्या के इस जघन्य प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए इस पूरे प्रकरण में अभी तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें दो अपचारी बालक है । एक आरोपी अक्कू उर्फ अकरम अभी फरार हैं । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार चाकू को बरामद कर लिया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Sex Racket: कॉल गर्ल के रुप में बुलाई जाती थी कॉलेज की लड़कियां, लड़कों की डिमांड पर ऐसे तय होती थी कीमत, 7 लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार 

इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Manendragarh Crime News: पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी ऋतिक मिश्रा के अलावा उसका भाई रौनील मिश्रा जीजा भावेश पाटील रशीद खान अमन केवट सचिन जैन और प्रभात सौंधिया है। इसमें कोतवाली मनेंद्रगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया और बताया कि डेढ़ साल पहले आरोपी रितिक मिश्रा अपनी गर्लफ्रेंड से मृतक करण राठौर की हुई बातचीत से पुरानी रंजिश रखता था। इसी के कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिय । घटना के बाद आरोपी बिलासपुर की ओर बाइक से फरार हो रहे थे जिन्हें पुलिस ने पकड़ा ।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.