Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: राजधानी रायपुर में हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर और वीरेंद्र सिंह तोमर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पुलिस एक एक करके कई बड़े खुलासे कर रहे हैं। इसी बीच पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने संदेही जितेंद्र देवांगन को हिरासत में ले लिया है।
संदेही जितेंद्र देवांगन पर आरोप है कि फरार वीरेंद्र तोमर को फोन कर लगातार पुलिस कार्यवाही की जानकारी दे रहा था और वीरेंद्र तोमर से मोबाइल पर बात भी कर रहा था।फिलहाल पुलिस ने जितेंद्र देवांगन को हिरासत में ले ली है और पूछताछ कर रही है।
आपको बता दे कि इससे पहले पुलिस ने आज ही फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी बंटी सहारे तोमर बंधुओ के फाइनेंस कंपनी का मैनेजर है। आरोपी तोमर बंधुओं का खास गुर्गा है। बताया जा रहा है कि आरोपी बंटी सहारे, तोमर बंधुओं के साथ मिलकर सालों से सूदखोरी का धंधा चला रहा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हाथ करोड़ों रुपये के लेनदेन के कागज़ात लगे हैं।