Sex Racket Busted In Raigarh : पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़, एक युवक और पांच युवतियों को किया गिरफ्तार
Sex Racket Busted In Raigarh : खरसिया पुलिस ने ग्राम तेलिकोट इलाके के एक सूने घर में पांच युवतियों के साथ एक युवक को संदिग्ध अवस्था में
Sex Racket Busted In Raigarh
अविनाश पाठक की खबर…
रायगढ़ : Sex Racket Busted In Raigarh : जिले की खरसिया पुलिस ने ग्राम तेलिकोट इलाके के एक सूने घर में पांच युवतियों के साथ एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है। मामला देह व्यापार से जुड़ा होने पर पुलिस ने धारा 151 के तहत युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में युवक श्याम कुमार वर्मा जहां पुरानी बस्ती खरसिया का रहने वाला है, तो वहीं युवतियां जशपुर, अंबिकापुर और रायगढ़ क्षेत्र की निवासी हैं। पीटा एक्ट नहीं होने की वजह से पुलिस ने धारा 151 के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।
पुलिस को मिली थी देह व्यापार की सूचना
Sex Racket Busted In Raigarh : दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलीकोट इलाके के सूने मकान में युवक युवतियां संदिग्ध अवस्था में मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस ने रेड की तो मकान में युवतियों और युवक संदिग्ध अवस्था में मिले। पूछताछ में संतोषजनक जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस ने सभी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवतियां जशपुर, रायगढ़ और अंबिकापुर क्षेत्र की रहने वाली है और कुछ दिनों से इसी मकान में रह रही थी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Facebook



