Tilda Sponge Iron Theft Case: स्पंज आयरन चोरी में जांच की धीमी रफ्तार, पुलिस को चकमा दे रहा बाबू खान गिरोह
Tilda Sponge Iron Theft Case: स्पंज आयरन चोरी में जांच की धीमी रफ्तार, पुलिस को चकमा दे रहा बाबू खान गिरोह
Tilda Sponge Iron Theft Case
Tilda Sponge Iron Theft Case: रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा में स्पंज आयरन चोरी मामले के सरगना समेत 4 शातिर आरोपियों को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। 15 दिन से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली नजर आ रहे है।
Read more: Thappadbaaz TTE Video Viral: थप्पड़बाज TTE पर गिरी गाज, बिना टिकट वाले यात्री पर बरसाए थे थप्पड़, देखें वीडियो
गैंग के सरगना मनोज सपहा उर्फ मनोज बंगाली, उमेश कबाड़ी और पप्पू कबाड़ी समेत बाबू खान इस मामले के खुलासे के बाद से लगातार फरार चल रहे हैं। पुलिस गैंग के सरगनाओं को पकड़ नहीं पाई। इधर आरोपियों ने कोर्ट में अग्रिम जमानत भी लगा दी। इससे पुलिस की कार्यप्रणालि बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
Read more: Face Glowing Tips: चेहरे पर बोटॉक्स से ज्यादा इस जीव का स्पर्म लगा रही महिलाएं, मात्र इतने दिनों में खिल उठता है चेहरा
शातिर मनोज बंगाली ने बिलासपुर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दर्ज की है, जिसमें 19 जनवरी को सुनवाई होनी है। हालांकि, पुलिस शातिर फरार आरोपियो के घर समेत सभी संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश देने का दावा जरूर कर रही हैं। लेकिन, अब तक पकड़ नहीं पाई है।

Facebook



