80 से ज्यादा कैमरों की जांच, साइबर सेल की 6 टीमें लगी है तलाश में, फिर भी लापता मासूम को नहीं खोज पाई है पुलिस
80 से ज्यादा कैमरों की जांच, साइबर सेल की 6 टीमें लगी है तलाश में! Police Not Yet Search Minor who Missing From Katora Talab Area
रायपुर: Police Not Yet Search Minor कटोरा तालाब इलाके से गायब 3 साल के मासूम सुभाष का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस किसी ठोस परिणाम नहीं पहुंच पा रही है। बच्चे की तलाश करने के लिए पुलिस ने घटनास्थल से लेकर आरंग तक 80 से ज्यादा कैमरों की जांच कर चुकी है।
Police Not Yet Search Minor इन कैमरों की जांच में बाइक सवार दिख रहे हैं, लेकिन उनकी गाड़ी का नंबर या चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है। पुलिस ने शक के आधार पर सुभाष के पिता बजरंग सोनवानी के परिचितों से पूछताछ की है लेकिन संदेही घटना के दिन रायपुर में ना होने की बात कह रहे हैं।
Read More: पांच दिन बाद कुएं में मिली ढाई साल के मासूम की लाश, दो से तीन दिन पुराना है शव
मासूम की तलाश में सिविल लाइन थाना पुलिस समेत एंटी क्राइम एंड साइबर सेल की 6 टीमें लगी हुई हैं। पुलिस पारिवारिक रंजिश के साथ ही मानव तस्करी गिरोह के एंगल से भी जांच कर रही है।


Facebook


