New Year 2024: नए साल पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

New Year 2024: नए साल पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई!

New Year 2024: नए साल पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

raipur police

Modified Date: December 27, 2023 / 08:47 am IST
Published Date: December 27, 2023 8:47 am IST

रायपुर: New Year 2024 साल 2024 का आगाज होने वाला है। ऐसे में हर कोई नए साल की जश्न मनाते हैं। ऐसे जश्न के माहौल के बीच कई तरह के घटनाएं सामने आते रहते हैं। जिसकों देखते हुए रायपुर पुलिस हुड़दंग करने वालों पर सख्त हो गई है। नववर्ष पर हुड़दंग करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। पुलिस ने प्लान भी तैयार कर लिया है। चप्पे चप्पे पर शहर में पुलिस टीम मौजूद रहेगी। वहीं कुछ इलाकों में गश्त बढ़ाने के आदेश भी दिए है।

Read More: Ambikapur Fraud Case: पार्ट टाइम जॉब का जाल.. लाखों कमाई के झांसे में आकर गवाएं लाखों रुपये, तीन गिरफ्तार

New Year 2024 इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से पुलिस निगरानी करेंगी। बड़े आयोजनों, चौक चौराहों पर कैमरे से नजर रखी जाएगी। नव वर्ष के अवसर पर होने वाले आयोजनों और 31 दिसंबर की शाम को शहर की कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है। जारी निर्दश के अनुसार, नव वर्ष पर आयोजन रात्रि सवा 12 बजे की समयावधि के भीतर किया जाएगा।

 ⁠

Read More: Mahadev Satta App News: महादेव एप्प का एक और वांटेड मास्टरमाइंड दीपक नेपाली दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में.. चल रहा था फरार, बड़े खुलासे की उम्मीद

साथ ही कार्यक्रम के दौरान नशीला पदार्थ जैसे हुक्का, गांजा अथवा अन्य नशीली पदार्थ पाये जाने पर ऐसे संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही उनका लायसेंस भी निरस्त किया जायेगा। बैठक में प्रभारी एसपी जी आर ठाकुर, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एन.आर.साहू, यातायात एडिशनल एसपी सचिन्द्र चौबे, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।