Vande Bharat: राम के नाम मूर्ति पर सियासी संग्राम! मूर्ति दिया आर्डर लेकिन नहीं किया भुगतान

CG Politics: राम के नाम मूर्ति पर सियासी संग्राम! मूर्ति दिया आर्डर लेकिन नहीं किया भुगतान

Vande Bharat: राम के नाम मूर्ति पर सियासी संग्राम! मूर्ति दिया आर्डर लेकिन नहीं किया भुगतान

CG Politics

Modified Date: November 19, 2025 / 11:48 pm IST
Published Date: November 19, 2025 11:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कौशल्या धाम मंदिर में भगवान राम की नई मूर्ति का मामला उलझा
  • भुगतान न मिलने पर मूर्तिकार ने मूर्ति मुरैना के शनि मंदिर को बेच दी
  • कांग्रेस और बीजेपी के बीच राम मूर्ति को लेकर सियासी बयानबाजी तेज

रायपुर: CG Politics छत्तीसगढ़ के चंद्रखुरी के कौशल्या धाम मंदिर परिसर में भगवान राम की नई मूर्ति स्थापित की जानी है। लेकिन अब ये मामला उलझता दिख रहा है। दरअसल जिस मूर्ति की स्थापना की जानी थी वो ग्वालियर में बीते एक साल से बनकर तैयार थी। लेकिन ठेकेदार ने उसकी राशि का भुगतान ही नहीं किया गया।

CG Politics जिसके चलते इसे मुरैना के ही शनि मंदिर में लगाए जाने का फैसला हुआ है। जब से इस बात का खुलासा हुआ है छत्तीसगढ़ के राम के नाम पर सियासत फिर गरमा गई है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मंदिर का जीर्णोद्धार कर भगवान राम की 51 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की थी। जब बीजेपी सत्ता में आई तो उसने आपत्ति उठाई की मूर्ति का चेहरा और आकृति भगवान राम जैसा नहीं है।

बीजेपी सरकार ने मूर्ति बदलने की घोषणा तो कर दी लेकिन पर्यटन विभाग और ठेकेदारों ने कोई सुध नहीं ली नतीजा मूर्तिकार को भुगतान नहीं हुआ और उसने इसे मुरैना के ही एक मंदिर को बेच दिया। कांग्रेस और बीजेपी में इसे लेकर अब बयानबाजी तेज है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।