Vande Bharat: राम के नाम मूर्ति पर सियासी संग्राम! मूर्ति दिया आर्डर लेकिन नहीं किया भुगतान
CG Politics: राम के नाम मूर्ति पर सियासी संग्राम! मूर्ति दिया आर्डर लेकिन नहीं किया भुगतान
CG Politics
- कौशल्या धाम मंदिर में भगवान राम की नई मूर्ति का मामला उलझा
- भुगतान न मिलने पर मूर्तिकार ने मूर्ति मुरैना के शनि मंदिर को बेच दी
- कांग्रेस और बीजेपी के बीच राम मूर्ति को लेकर सियासी बयानबाजी तेज
रायपुर: CG Politics छत्तीसगढ़ के चंद्रखुरी के कौशल्या धाम मंदिर परिसर में भगवान राम की नई मूर्ति स्थापित की जानी है। लेकिन अब ये मामला उलझता दिख रहा है। दरअसल जिस मूर्ति की स्थापना की जानी थी वो ग्वालियर में बीते एक साल से बनकर तैयार थी। लेकिन ठेकेदार ने उसकी राशि का भुगतान ही नहीं किया गया।
CG Politics जिसके चलते इसे मुरैना के ही शनि मंदिर में लगाए जाने का फैसला हुआ है। जब से इस बात का खुलासा हुआ है छत्तीसगढ़ के राम के नाम पर सियासत फिर गरमा गई है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मंदिर का जीर्णोद्धार कर भगवान राम की 51 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की थी। जब बीजेपी सत्ता में आई तो उसने आपत्ति उठाई की मूर्ति का चेहरा और आकृति भगवान राम जैसा नहीं है।
बीजेपी सरकार ने मूर्ति बदलने की घोषणा तो कर दी लेकिन पर्यटन विभाग और ठेकेदारों ने कोई सुध नहीं ली नतीजा मूर्तिकार को भुगतान नहीं हुआ और उसने इसे मुरैना के ही एक मंदिर को बेच दिया। कांग्रेस और बीजेपी में इसे लेकर अब बयानबाजी तेज है।

Facebook



