पहले ‘घेराव’ पर तकरार..अब FIR पर ‘रार’! बीजेपी के आंदोलन पर पुलिस के एक्शन के बाद गरमाई सियासत

बीजेपी के आंदोलन पर पुलिस के एक्शन के बाद गरमाई सियासत! Politics heats up after police action on BJP's movement!

पहले ‘घेराव’ पर तकरार..अब FIR पर ‘रार’! बीजेपी के आंदोलन पर पुलिस के एक्शन के बाद गरमाई सियासत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: August 25, 2022 11:35 pm IST

रायपुर। बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी और उसकी युवा विंग के हल्लाबोल कार्यक्रम के बाद पुलिस ने 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई प्रदर्शन के वीडियो के आधार पर किया है। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी के साथ.साथ सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने के साथ मारपीट भी की गई।

Read More: सरकारी कर्मचारियों के डीए को लेकर जारी हुआ आदेश? सरकार ने दी जानकारी, जाने कितने का हुआ इजाफा!

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर के बाद सियासी बयानबाजी भी देखने को मिला। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार प्रदर्शन से डरी हुई है। बौखलाहट में कार्रवाई कर रही है। पार्टी की युवा मोर्चा आगे भी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दे रही है। बीजेपी ने आरोपों की बौछार की तो मंत्री रविन्द्र चौबे ने इसे सामान्य बताते हुए कहा कि राजनीति में इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है।

 ⁠

Read More: कॉमेडियन कपिल शर्मा अस्पताल में भर्ती, सिर में लगी गंभीर चोट!, ‘पत्नी’ को पहचानने से किया इनकार, बोले- ये बहनजी कौन हैं? 

जाहिर है पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के घेराव को लेकर सियासी तकरार हुआ और अब बीजपी कार्यकर्ताओं पर हुए एफआईआर के बाद प्रदेश का पारा चढ़ा हुआ है। बीजेपी.कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैंए लेकिन वार पलटवार का सिलसिला फिलहाल थमेगा ऐसा लगता नहीं।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।