रायपुरः CG News छत्तीसगढ़ में भाजपा ने कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई में कुछ घटनाओं को आधार बनाकर अनुशासनहीनता के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का दावा है कि पार्टी ने अनुशासनहीतना समिति का गठन कर कड़े कदम उठाने का फैसला भी किया, लेकिन अब बीजेपी नेता सीधे-सीधे कह रहे हैं कि कांग्रेस और अनुशासन का कोई नाता नहीं है। कांग्रेस में हर समिति महज दिखावा है। जवाब में विपक्ष ने भी सत्ता पक्ष को मौजूदा कुछ घटनाओं के बहाने पलटवार का प्रयास किया है। सवाल है ये नौबत क्यों है, कितने सच हैं आरोप?
CG News छत्तीसगढ़ कांग्रेस को लेकर जुबानी वार तीखे होते जा रहे हैं। पहले पूर्व कांग्रेंसी विधायक बृहस्पत सिंह और अब भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस की आंतरिक स्थिति पर चुटकी ले रहे हैं। अजय चंद्राकर ने कांग्रेस की अनुशासनहीनता समिति पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में अनुशासन ही नहीं है तो समिति क्या करेगी? चंद्राकर ने फिर दोहराया कांग्रेसी एक-दूसरे पर गोलियां चला रहे हैं, हमले करा रहे हैं, वहां अनुशासन समिति महज दिखावा है। पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने पूर्व मंत्री चंद्राकर के तंज का जवाब दिया। बिलासपुर में बीजेपी नेताओं की भिडंत का जिक्र करते हुए कहा कि दिखावे की राजनीति करने वाली बीजेपी हमें नसीहत ना दे। बीजेपी में संवाद हीनता है, पार्टी में यही चल रहा है।
वैसे, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर कांग्रेस को खतम दल बताते हुए, कमजोर विपक्ष बताने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। चंद्राकर ने कांग्रेस में टैलेंट हंट पर तंज कसा- कहा कांग्रेस टैलेंट की नहीं राज परिवार के प्रति निष्ठा की जरूरत है। कांग्रेस में संगठन एकता या अनुशासन की बात पूरी तरह बेमानी है।