शह-मात The Big Debate: सुशासन पर चिंतन.. कांग्रेस ने बताया पर्यटन, आखिर छत्तीसगढ़ सरकार को क्यों पड़ी इसकी जरूरत और क्यों रही इस पर सियासत? देखिए ये वीडियो
सुशासन पर चिंतन.. कांग्रेस ने बताया पर्यटन, Politics heats up in Chhattisgarh over Sai Sarkar's training, Read
CG Politics
रायपुरः CG Politics सुशासन और राम राज्य बीजेपी पहले दिन से अब तक इन दो बातों पर खासतौर पर जोर देती आई है। वक्त चाहे चुनाव का हो या फिर बात बेहतर शासन की हो। छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने भी इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए सुशासन तिहार का आयोजन किया। वहीं अब साय कैबिनेट सुशासन में महारत हासिल करने के लिए इसकी बकायदा ट्रेनिंग भी ले रही है। रविवार से साय कैबिनेट के चिंतन शिविर की शुरुआत हो गई है। जिसमें सरकार के मंत्री सुशासन की बारीकियां सीख रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इसे पर्यटन शिविर बताकर तंज कस रही है। इस चिंतन शिविर की जरूरत और इस पर क्यों सियासत हो रही है, समझते हैं इस खबर के जरिए..
CG Politics मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी कैबिनेट के मंत्री सुशासन की पढ़ाई कर रहे हैं। रविवार को शुरू हुए इस दो दिवसीय ट्रेनिंग सेशन में साय कैबिनेट सरकार चलाने की बारीकियां सीखेगी। सरकार ने इसे चिंतन शिविर नाम दिया है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विषय विशेषज साय सरकार को गुर सिखाएंगे। 8 और 9 जून..यानी दो दिन मंत्रियों के दिनभर कई ट्रेनिंग सेशंस चलेंगे। खास बात ये है कि साय सरकार का सुशासन तिहार हाल ही में संपन्न हुआ है यानी सुशासन तिहार सिर्फ नाम भर नहीं है, बल्कि इसे अमल में लाने के लिए सरकार गंभीर है।
हालांकि कांग्रेस चिंतन शिविर के मकसद से इत्तेफाक नहीं रखती और वे इसे लूट खसोट के बाद का पर्यटन बता रही है। बीजेपी ने कांग्रेस के इस आरोप पर उसे आइना दिखाया। साय कैबिनेट का IIM रायपुर में ये दूसरा चिंतन शिविर है। बीते साल जून 2024 को भी इस तरह की ट्रेनिंग मंत्री ले चुके थे। पिछली बार योग-ध्यान से लेकर शासन के कई पहलुओं पर मंत्रियों को ट्रेनिंग दी गई थी तो इस बार जनता से जुड़े काम-काज, उसमें लगने वाले रुपयों का सही इस्तेमाल कैसे हो इन टॉपिक्स पर एक्सपर्ट ट्रेनिंग दे रहे हैं। अब देखना है कि साय सरकार इस चिंतन शिविर में मिली सीख को कितना अमल में ला पाती है।

Facebook



