चिरमिरी: SECL की बंद खदानें शुरू होने से पहले गरमाई राजनीति, अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं भाजपा-कांग्रेस नेता
चिरमिरी: SECL की बंद खदानें शुरू होने से पहले गरमाई राजनीति! Politics Rise Before Restart SECL Bartunga-Anjan Hill Coal Mines
मनेंद्रगढ़: Bartunga-Anjan Hill Coal Mines एसईसीएल चिरमिरी की बंद खदानों को पुनः संचालित करने को लेकर कोल इंडिया ने बरतुंगा हिल और अंजन हिल भूमिगत खदान को संचालित करने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया है। 12 साल बाद अंजन हिल माइंस शुरू हो रही है, जिसको लेकर चिरमिरी क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है। लेकिन इसे लेकर अब कांग्रेस व भाजपा में श्रेय लेने की होड़ लग गई है।
श्रेय लेने की होड़ में भाजपा कांग्रेस
Bartunga-Anjan Hill Coal Mines एक ओर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल इसे केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधयाक विनय जायसवाल इसे अपने प्रयासों की उपलब्धि बता रहे हैं। केंद्र सरकार से खदानों के दोबारा शुरू करने को लेकर पत्र आने के बाद पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ एसईसीएल चिरमिरी के जीएम ऑफिस पहुंचकर जीएम को मीठाई खिलाकर खुशी जताई और प्रधानमंत्री व कोयला मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बंद खदान के दोबारा खुलने को लेकर कहा कि यह उनकी और उनके पार्टी के प्रयास से संभव हो पाया है।
कांग्रेस ने किया पलटवार
वहीं, इस पर पलटवार करते हुए मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने इसे तीन साल की मेहनत का फल बताया और कहा कि विधायक बनने के बाद से ही जनता के हित में बंद खदानों को खुलवाने के लिए बैठकें ली। साथ ही एक टीम बनाई और लगातार इस ओर काम किया, जिसके फलस्वरूप सफलता मिली।
2010 में हुई थी 10 श्रमिकों की मौत
आप को बता दे कि अंजनहिल माइंस में 6 मई 2010 को एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें 14 श्रमिकों की मौत हो गई थी। इसके बाद से माइंस को बंद कर दिया गया था। अब 12 साल बाद माइंस को खोलने की फिर से प्रक्रिया हुई।
Read More: मुंह दिखाई में दुल्हन ने मांगी सड़क, सांसद ने एक महीने में काम पूरा करने की कही बात

Facebook



